रिम्स, रांची मे एमबीबीएस के नए बैच के छात्रों के लिए आयोजित की गयी ‘व्हाइट कोट सेरेमनी’

व्हाइट कोट केवल एक परिधान नहीं, बल्कि यह जिम्मेदारी, अनुशासन और करुणा का प्रतीक है: डीन डॉ शशिबाला सिंह
RANCHI: राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स), रांची में आज एमबीबीएस के नए बैच के छात्रों के लिए ‘व्हाइट कोट सेरेमनी’ का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर छात्रों ने चिकित्सा सेवा के उच्च आदर्शों का पालन करने तथा मानवता की निःस्वार्थ सेवा के संकल्प के साथ ‘व्हाइट कोट’ धारण किया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डीन एकेडमिक प्रो. (डॉ) शशि बाला सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि “व्हाइट कोट केवल एक परिधान नहीं, बल्कि यह जिम्मेदारी, अनुशासन और करुणा का प्रतीक है।”
कार्यक्रम में विद्यार्थियों को व्हाइट कोट पहनाकर औपचारिक रूप से चिकित्सा शिक्षा में प्रवेश दिलाया गया।
छात्रों ने चरक शपथ लेकर चिकित्सा सेवा में समर्पित रहने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर कई विभागाध्यक्ष एवं शिक्षकगण उपस्थित थे।