रिम्स में MBBS एवं BDS के नए बैच के छात्रों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम “आरोहण 2025” का आयोजन

आरोहण 2025” का समापन आगामी 8 अक्टूबर को चरक शपथ एवं White Coat Ceremony के साथ किया जाएगा
RANCHI: राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में आज MBBS एवं BDS के नए बैच के छात्रों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम “आरोहण 2025” का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को फाउंडेशन कोर्स से संबंधित विस्तृत जानकारी देना तथा स्वास्थ्य देखभाल वितरण प्रणाली और संस्थान के विभिन्न केंद्रों का परिचय एवं दौरा कराना है।
साथ ही नए छात्रों को रिम्स के शैक्षणिक वातावरण, स्वास्थ्य सेवाओं की कार्यप्रणाली और संस्थागत गतिविधियों से परिचित कराना है।
अभिभावकों के साथ भी आज एक संवाद का आयोजन किया गया।
“आरोहण 2025” का समापन आगामी 8 अक्टूबर को चरक शपथ एवं White Coat Ceremony के साथ किया जाएगा।
आज आयोजित कार्यक्रम में डीन प्रो. (डॉ.) शशि बाला सिंह, अपर निदेशक श्री वाघमारे प्रसाद कृष्ण, डीन (छात्र कल्याण) प्रो. (डॉ.) शिव प्रिये, MEU कोऑर्डिनेटर प्रो. (डॉ.) उमा शंकर केशरी,
डेंटल इंस्टिट्यूट प्रभारी प्राचार्य डॉ. एम. बी. जयप्रकाश, सहायक डीन (छात्रा) डॉ. सुनंदा शर्मा,
सहायक डीन (छात्र) डॉ. लखन माझी सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ संकाय सदस्य उपस्थित थे।