रिम्स निदेशक ने प्रबंधन अधिकारियों के साथ बैठक कर संस्थान की कार्यप्रणाली को और प्रभावी बनाने हेतु तीन नई समितियों का किया गठन

RANCHI: रिम्स निदेशक प्रो. (डॉ.) राज कुमार ने आज प्रबंधन अधिकारियों के साथ बैठक कर संस्थान की कार्यप्रणाली को और प्रभावी बनाने हेतु तीन नई समितियों का गठन किया गया है।
गठित समितियाँ एवं अध्यक्ष:
1. नियुक्ति समिति – डीन, रिम्स के पर्यवेक्षण में कार्य करेगी।
2. भंडार आपूर्ति एवं गुणवत्ता नियंत्रण समिति – अध्यक्ष: डॉ. मनोज कुमार, प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष, माइक्रोबायोलॉजी विभाग।
3. स्थायी समितियों के कार्यान्वयन एवं समन्वय समिति – अध्यक्ष: डॉ. राजीव मिश्रा, प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष, शिशु रोग विभाग।
समितियों के प्रमुख कार्यक्षेत्र:
1. नियुक्ति समिति: सभी संवर्ग के रिक्त पदों का आकलन, रोस्टर क्लियरेंस, विज्ञापन प्रकाशन, आवेदन स्क्रूटनी, चयन प्रक्रिया निर्धारण, पात्र उम्मीदवारों की अनुशंसा व नियुक्ति से संबंधित दस्तावेजों का संधारण।
2. भंडार आपूर्ति एवं गुणवत्ता नियंत्रण समिति: क्रय आदेशानुसार गुणवत्ता एवं मात्रा की जाँच, औषधि/सर्जिकल आइटम्स/रिएजेंट्स की प्राप्ति की ट्रैकिंग, भंडार संचालन की निगरानी, सैंपल विडियोग्राफी, नियमों का पालन सुनिश्चित करना।
3. स्थायी समितियों के कार्यान्वयन एवं समन्वय समिति: विभिन्न स्थायी समितियों की बैठकें आयोजित करना, एजेंडा तैयार करना,
कार्यवाही का संधारण, निर्णयों के अनुपालन की रिपोर्ट तैयार करना और बैठक से संबंधित सभी व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करना।
इन समितियों को 15 दिन से 1 माह के अंतराल पर अपनी प्रगति रिपोर्ट निदेशक को प्रस्तुत करनी होगी।