रिम्स निदेशक प्रो (डॉ) राजकुमार ने किया अस्पताल परिसर का निरीक्षण, दिये कई निर्देश

0
Screenshot_20250828_212038_Facebook

RANCHI: रिम्स निदेशक प्रो (डॉ) राजकुमार, चिकित्सा अधीक्षक प्रो (डॉ) हिरेंद्र बिरुआ, अपर चिकित्सा अधीक्षक डॉ शैलेन्द्र त्रिपाठी, चिकित्सा उपाधीक्षक 2 डॉ राजीव रंजन,

संपदा पदाधिकारी प्रो (डॉ) शिव प्रिय, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग एवं अन्य अधिकारियों के साथ ऑनकोलॉजी ब्लॉक एवं अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया।

निदेशक ने निरीक्षण के क्रम में कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए:

1. जल-जमाव की समस्या – अल्बर्ट एक्का पार्क के पास जल-जमाव को तत्काल हटाने तथा सुधारात्मक कार्यवाही करने का निर्देश दिए गए।

2. बैरिकेडिंग एवं सुरक्षा व्यवस्था– ट्रॉमा सेंटर, सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक, ऑनकोलॉजी पार्किंग व हेल्थमैप के बाहर बैरिकेडिंग कर अनाधिकृत पार्किंग एवं अवैध ठेला/स्टॉल पर रोक लगाने का निर्देश दिए हैं।

निदेशक ने कहा कि “रिम्स परिसर सभी (RMC एवं प्रशासन) के सहयोग से ही पूर्णतः अतिक्रमण मुक्त हो पाएगा।” उन्होंने सुरक्षा जवानों द्वारा नियमित पेट्रोलिंग एवं अवैध पार्किंग पर चालान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

3. अवैध पार्किंग स्टैंड– पुराने पार्किंग क्षेत्र में चल रहे अवैध पार्किंग स्टैंड को निदेशक ने तत्काल हटाने एवं संबंधित व्यक्तियों पर विधिसम्मत अनुशासनात्मक कार्रवाई का आदेश दिया है।

4. ऑनकोलॉजी ब्लॉक सीवरेज समस्या – निदेशक ने खुले सीवरेज ढक्कन को तत्काल सीमेंट/मेटल लॉकिंग से बंद करने के निर्देश दिए हैं ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी न हो।

5. प्रज्ञा केन्द्र संचालन – पुराने ट्रॉमा सेंटर के पास स्थित प्रज्ञा केन्द्र की अनुमति पर प्रश्न उठाते हुए निदेशक ने संपदा पदाधिकारी को नोटिस जारी करने एवं विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराने का आदेश दिया।

6. बीएसएनएल ऑफिस क्षेत्र का उपयोग – निदेशक ने परिसर स्थित पुराने बीएसएनएल ऑफिस को ट्रायेज के रूप में उपयोग करने के प्रस्ताव को आगामी समीक्षा बैठक में रखने के निर्देश दिए हैं।

डॉ राज कुमार ने स्पष्ट किया है कि रिम्स परिसर की स्वच्छता, सुरक्षा एवं व्यवस्थागत सुधार सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस दिशा में आवश्यक सभी कदम तुरंत उठाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *