रांची में 28 अगस्त से एक सप्ताह तक चलेगा सांसद कला महोत्सव

0
IMG-20250807-WA0026

ऑपरेशन सिंदूर और पीएम के सैन्य प्रेम को कागजों पर उकेरेंगे विद्यार्थी

20000 से अधिक प्रतिभागी होंगे शामिल

सर्वश्रेष्ठ पेंटिंग्स को पीएम को भेंट किया जाएगा : संजय सेठ

रांची के नागरिकों के लिए संजय सेठ तैयार करवा रहे परिवार सुरक्षा पुस्तिका

RANCHI:  रांची में 28 अगस्त से 3 सितंबर 2025 तक रांची में “सांसद कला महोत्सव” मनाया जाएगा।

एक सप्ताह तक चलने वाले इस महोत्सव में विभिन्न विद्यालयों में चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

जिसमें विद्यालयों के 8वीं से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थी भाग ले सकेंगे।

उपरोक्त जानकारी रक्षा राज्य मंत्री सह रांची के सांसद  संजय सेठ ने आज पत्रकार वार्ता में दी।

श्री सेठ ने बताया कि इस चित्रांकन प्रतियोगिता का थीम है – “ऑपरेशन सिंदूर” और “प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का सैन्य प्रेम”।

इस महोत्सव का उद्देश्य विद्यार्थियों के बीच ऑपरेशन सिंदूर और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के सैन्य प्रेम के प्रति जागरूकता लाना है। उनकी रचनात्मकता को सार्वजनिक पटल पर दिखाना है।

श्री सेठ ने बताया कि इस महोत्सव के लिए हमने रांची के 50 से अधिक विद्यालयों से संपर्क करने का लक्ष्य लिया है। इसमें 20000 से अधिक विद्यार्थी शामिल होंगे।

इसके लिए एक समिति का भी गठन किया गया है। समिति के लोग सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों से भी संपर्क करेंगे।

सबसे उत्कृष्ट पेंटिंग को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को भेंट किया जाएगा।

रक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि 2 घंटे की प्रतियोगिता में बच्चों को ऑन स्पॉट पेंटिंग करनी है और सभी विद्यालयों से श्रेष्ठ पांच पेंटिंग्स का चुनाव किया जाएगा।

इसके बाद ऐसे श्रेष्ठ पांच पेंटिंग्स के विजेताओं की एक बार फाइनल प्रतियोगिता होगी, उसमें सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रतिभागिता का प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।

इसके लिए गठित आयोजन समिति में संयोजक मनोज कुमार गुप्ता के अलावे राजीव सहाय, शुभंकर चौधरी, रूही उज्जवल, धनंजय कुमार, रमेंद्र कुमार, कृष्णा कुमार शामिल हैं।

नागरिकों के लिए तैयार करवा रहे परिवार सुरक्षा पुस्तिका

आज की पत्रकार वार्ता में रक्षा राज्य मंत्री श्री संजय सेठ ने यह भी जानकारी दी की रांची लोकसभा क्षेत्र के परिवारजनों के लिए परिवार सुरक्षा पुस्तिका तैयार की जा रही है।

जिसका नि:शुल्क वितरण रांची लोकसभा क्षेत्र के लिए किया जाएगा।

इस परिवार सुरक्षा पुस्तिका का उद्देश्य परिवार की सारी जानकारी को एक जगह एकत्र करके रखना है।

श्री सेठ ने बताया कि इसमें परिवार के सभी सदस्यों का विवरण, आधार नंबर, बैंक खाता का डिटेल, ड्राइविंग लाइसेंस, बीमा पॉलिसी,

राशन कार्ड, जमीन जायदाद का विवरण, परिसंपत्तियों सहित अन्य कई प्रकार की जानकारियां एक जगह रखी जा सकेंगी।

श्री सेठ ने कहा कि लंबे समय से उनके दिमाग में यह बात चल रही थी कि लोग अपने परिवार की जानकारियां एक जगह इकट्ठी करके रख सकें, ताकि आपात स्थिति में उसका उपयोग हो सके।

इसी उद्देश्य के तहत उन्होंने इस पुस्तिका को तैयार कराई है और बहुत जल्द ही इसका वितरण भी आरंभ किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *