राज्य स्तरीय वर्ल्ड एड्स डे 2025 कार्यक्रम सदर अस्पताल रांची में आयोजित
अभियान निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन समेत स्वास्थ्य विभाग के कई पदाधिकारी ने कार्यक्रम में की शिरकत
RANCHI: विश्व एड्स दिवस के अवसर पर आज दिनांक 1 दिसंबर 2025 को सदर अस्पताल स्थित ऑडिटोरियम में विश्व एड्स दिवस कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अभियान निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन श्री शशि प्रकाश झा, IAS, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, झारखंड ने शिरकत करते हुए युवाओं से आह्वान किया।
कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को एचआईवी के संक्रमण के बारे में जागरूक करें तथा झारखंड राज्य को एचआईवी के संक्रमण से बचाव हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम मैं अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा एड्स बीमारी के रोकथाम या बचाव हेतु निरंतर कार्यक्रम चलाया जा रहे है।
चलाए जा रहे कार्यक्रम से आम लोगों को जोड़कर उनकी एड्स की जांच करके एचआईवी संक्रमण बचाया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि झारखंड राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा आम लोगों को जागरुक करते हुए रक्तदान अभियान भी चलाया जाता है इस अभियान से जुड़कर अधिक से अधिक संख्या में युवा वर्ग रकड़न करें ताकि राज्य में रक्त की कमी को दूर किया जा सके।
कार्यक्रम में शिरकत करते हुए राज्य यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ कमलेश प्रसाद ने कहा कि एचआईवी संक्रमण के कारणों के बारे में आम लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ एचआईवी के साथ जीवन जी रहे लोगों के प्रति किसी तरह का भेदभाव ना हो इस दिशा में भी जनमानस को जागरूक करने की जरूरत है।
साथ ही उन्होंने कहा कि एचआईवी के साथ जीवन जी रहे लोगों को मुख्य धारा से जोड़ते हुए उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधा विभाग की ओर से प्रदान किया जाना चाहिए ।
कार्यक्रम में विषय के प्रति संबोधन करते हुए अपर परियोजना निदेशक डॉ एस0एस 0 पासवान ने कहा कि एचआईवी की रोकथाम हेतु झारखंड राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा राज्य के सभी जिलों में कल 65 आईसीटीसी केंद्रों के माध्यम से जाँच एवं काउंसलिंग की सुविधा प्रदान करते हुए संक्रमित पाए जाने वाले लोगों को बेहतर इलाज हेतु राज्य में 13 ART केंद्र खोले गए है।
जिससे एचआईवी संक्रमितों को मुफ्त इलाज के साथ-साथ मुफ्त में दवा की भी सुविधा प्रदान की जा सके।
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि एचआईवी के साथ जीवन जी रहे लोगों को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए सरकार के द्वारा विभिन्न योजनाओं का लाभ भी प्रदान किया जा रहा है।
सदर अस्पताल रांची के सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार ने कहा कि रांची के विभिन्न नर्सिंग कॉलेज तथा अन्य कॉलेजों से आए छात्राओं ने एड्स की जागरूकता को लेकर कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
वह काफी सराहनीय है साथ ही युवाओं में एड्स के प्रति जागरूकता देखकर ऐसा लगता है, कि इन युवाओं के बीच समय-समय पर ऐड की जागरूकता एवं रोकथाम हेतु कार्यक्रम चलाए जाएं तो एड्स बीमारी को जड़ से खत्म किया जा सकता है।
इन्हें किया गया सम्मानित
कार्यक्रम के दौरान रक्तदान शिविर के सफल आयोजन हेतु सदर अस्पताल रांची तथा एमजीएम मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल जमशेदपुर को सम्मानित किया गया।
वही एचआईवी की बेहतर जांच हेतु रिम्स रांची तथा एमजीएम कॉलेज में हॉस्पिटल के आईआरसीटीसी केंद्रों को सम्मानित किया गया।
इसके अलावा एचआईवी संक्रमित लोगों को समय पर दवा एवं इलाज प्रदान करने के लिए ART केंद्र एमजीएम कॉलेज एंड हॉस्पिटल जमशेदपुर तथा रिम्स रांची को सम्मानित किया गया।
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से युवाओं ने दिया एड्स से बचाव का संदेश
कार्यक्रम के दौरान संत जेवियर कॉलेज रांची के छात्रों ने कई नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। जिसके माध्यम से उन्होंने एड्स की रोकथाम या बचाव हेतु नाटक प्रस्तुत किया।
साथ ही उन्होंने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से एचआईवी की रोकथाम हेतु सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
कई नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कार्यक्रम में लोगों को जानकारियां दी कि कैसे एड्स से बचाव एवं एड्स के साथ जी रहे लोगों के साथ हो रहे भेदभाव को काम किया जा सकता है।
एड्स दिवस के पूर्व संध्या पर कैंडल मार्च रैली का किया गया आयोजन
विश्व एड्स दिवस कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर दिनांक 30 नवंबर 2025 को सदर अस्पताल रांची परिसर से लेकर मिशन चौक तक कैंडल मार्च निकाला गया।
जिसमें नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं तथा सन जेवियर कॉलेज के छात्रों ने हाथों में कैंडल लेकर मार्च किया तथा आम लोगों को एडस/ एचआईवी से होने वाले खतरों के प्रति जागरूक किया।
कार्यक्रम के दौरान निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य सेवाएं डॉ सिद्धार्थ सान्याल ,सदर अस्पताल रांची के DS डॉ विमलेश कुमार, संयुक्त निदेशक CST डॉ बादल चंद्र भकत,
संयुक्त निदेशक IEC रवि प्रकाश सिंह, उपनिदेशक (मुख्य धारा) डॉ देवाशीष चक्रवर्ती,
उपनिदेशक बीएसडी सत्य प्रकाश प्रसाद, उपनिदेशक टीआई श्री कौशल किशोर पासवान समेत झारखंड राज्य एड्स नियंत्रण समिति के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।
इसके अलावा सदर अस्पताल रांची के सभी डॉक्टर एवं वरीय पदाधिकारी समेत अन्य कर्मी भी उपस्थित रहे।
