नेमरा गांव में श्रीकृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट की ओर से दिवंगत दिशोम गुरुजी को श्रद्धांजलि

0
IMG-20250811-WA0048

RANCHI: श्रीकृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट के सचिव मनोज चौधरी एवं कोषाध्यक्ष श्री सज्जन पाड़िया नेमरा गांव पहुंचकर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं दिशोम गुरुजी दिवंगत शिबू सोरेन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

इस दौरान उन्होंने ट्रस्ट की ओर से गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए गुरुजी के निधन को राष्ट्र, समाज एवं आदिवासी समुदाय के लिए अपूरणीय क्षति बताया।

श्रद्धांजलि अर्पण के पश्चात ट्रस्ट प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को व्यक्तिगत रूप से शोक संदेश पत्र सौंपा तथा उनके दुख की इस घड़ी में परिवार के साथ संवेदना व्यक्त की।

उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन केवल एक राजनेता नहीं, बल्कि जनजातीय चेतना, न्याय और सामाजिक संघर्ष के प्रतीक थे।

उन्होंने जन-जन की आवाज को संसद और सड़कों पर मुखर किया, जिससे आदिवासी समाज को नई पहचान मिली।
इस अवसर पर सचिव श्री चौधरी ने कहा, दिशोम गुरुजी का जीवन संघर्षशील रहा है।

वे सादा जीवन, उच्च विचार और लोकहित को समर्पित रहे। वहीं कोषाध्यक्ष श्री पाड़िया ने कहा कि उनकी स्मृति सदा प्रेरणास्रोत बनी रहेगी।

ट्रस्ट उनके दिखाए मार्ग पर चलने को कृतसंकल्प है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *