एनडीए के उप-राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार घोषित किए जाने पर आजसू पार्टी की ओर से सी.पी. राधाकृष्णन जी को शुभकामनाएँ

RANCHI: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) द्वारा श्री सी.पी. राधाकृष्णन जी को उप-राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने के निर्णय का आजसू पार्टी ने स्वागत किया है।
आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री सुदेश महतो ने इस अवसर पर श्री राधाकृष्णन जी को हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित करते हुए कहा कि “झारखंड के राज्यपाल रहते हुए राधाकृष्णन जी ने शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और जनकल्याण के क्षेत्रों में अनुकरणीय कार्य किए।
साथ ही ‘गूंज महोत्सव’ के माध्यम से झारखंड की सांस्कृतिक विरासत को राष्ट्रीय पटल पर स्थापित करने में भी उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।”
श्री महतो ने आगे कहा कि “राधाकृष्णन जी का जनसंपर्क कौशल, सादगीपूर्ण व्यक्तित्व और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने झारखंड की जनता के बीच उन्हें विशेष स्थान दिलाया।
मेरे साथ उनका आत्मीय और सम्मानजनक संबंध रहा है, जो जनहितकारी नीतियों को बढ़ावा देने में सदैव सहायक रहा है।”
आजसू पार्टी को पूर्ण विश्वास है कि राधाकृष्णन जी की दूरदृष्टि, कार्यकुशलता और राष्ट्रहित के प्रति समर्पण से भारत को नई ऊँचाइयाँ प्राप्त होंगी ।