नवरात्र के अवसर पर सदर अस्पताल मे दूसरी पाली मे भी आपरेशन की होगी शुरुआत

0
cb0c1f7b3727bba8234e3dc39f6eba9d

सदर अस्पताल मरीजो के इलाज के साथ साथ  विभिन्न बीमारियो के आपरेशन कार्य के लिए वरदान साबित हो रहा है

 बढ रही है मरीजो की संख्या, मुफ्त मे मिलती है दवाईया 

RANCHI: नवरात्र के शुभ अवसर पर आज दोपहर 3:00 बजे से सदर अस्पताल, रांची में दूसरी पाली में भी आपरेशन थिएटर की शुरुआत की जा रही है।

सदर अस्पताल मरीजो के इलाज के साथ साथ  विभिन्न बीमारियो के आपरेशन कार्य के लिए वरदान साबित हो रहा है। यहा ओपीडी सहित भर्ती मरोजो को मुफ्त मे दवाईया भी मिलती है।

सदर अस्पताल के सभी विभाग के विशेषज्ञ डॉक्टर समर्पित भाव से मरीजो की चिकित्सा सेवा कार्य मे लगे है इसका ही एक मिसाल बनने जा रहा है दूसरी पारी मे भी मरीजो का अब आपरेशन कार्य की शुरूआत।

अभी देखा जा रहा है की सदर अस्पताल रांची में मरीजों की संख्या काफी बढ़ गई है जिसके कारण उन्हें ऑपरेशन के लिए लंबा इंतजार भी कभी-कभी करना पड़ रहा है।

संध्याकालीन ऑपरेशन थिएटर शुरू होने से मरीजों के ऑपरेशन में संभावित देरी को कम किया जा सकेगा।

इसी सोच के साथ सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार एवम उपाधीक्षक डॉ बिमलेश सिंह  के निर्देश पर आज नवरात्र के पावन बेला पर यह सेवा शुरू की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *