नवरात्र के अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को एक बड़ा उपहार दिया : संजय सेठ

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने लोगों से स्वदेशी वस्तुएं अपनाने की अपील की
RANCHI: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की राष्ट्रव्यापी आह्वान पर आज जीएसटी बचत उत्सव को लेकर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने चुटिया में दुकानदार से मिले और उन्हें फूल देकर इस उत्सव की बधाई दी।
और यहां के दुकानदारों से संवाद कर स्वदेशी उत्पादन अपनाने खरीदने और बिक्री करने व देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए लोगों को प्रेरित किया।
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा मोदी सरकार ने नवरात्रि में देश को बड़ा उपहार दिया है। स्वदेशी को अपनाने और इसे बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने GSTReforms किया है,
ताकि देश में आवश्यक वस्तुओं का मूल्य कम हो सके। इसे बचत उत्सव के रूप में आज पूरा देश मना रहा है।
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने लोगों को स्थानीय उत्पाद की खरीद बिक्री को प्रेरित किया। प्रतिष्ठानों में स्वदेशी अपनाने से संबंधित स्टीकर लगाया।
सभी दुकानदार बंधु स्वदेशी की खरीद बिक्री को बढ़ावा दे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का सपना विकसित भारत 2047 के संकल्प को पूर्ण करने में सहयोग करें
आज के इस अवसर पर रांची महानगर के महामंत्री बलराम सिंह रोमित नारायण सिंह सुजीत शर्मा ललित ओझा सतीश सिन्हा राधेश्याम केसरी जनार्दन शाह सुरेश साहू राजदीप महतो सहित सैकड़ो की संख्या में लोग शामिल हुए।