नक्शा विचलन मामले में करमटोली चौक स्थित लेवी रेस्टोरेंट सील

RANCHI: प्रशासक के आदेशानुसार रांची नगर निगम द्वारा करमटोली चौक स्थित “LEVEE TAVERN” रेस्टोरेंट को नक्शा विचलन मामले में तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया।
क्यों किया गया सील?
▶️नगर निगम की टीम द्वारा भवन का पूर्व में जांच किया गया था, जिसमें यह पाया गया कि भवन निर्माण अनुमोदित नक्शा एवं Bye-Laws के विरुद्ध है।
▶️Bye-laws के सभी मुख्य बिन्दुओं पर 100% विचलन पाया गया।
▶️यह निर्माण पूर्व में पारित भवन प्लान RMC/BP/0484/W21/2023 के विरुद्ध किया गया था।
▶️झारखण्ड नगरपालिका अधिनियम-2011 की धारा 426 की अवहेलना करने के फलस्वरूप धारा 437 के तहत् अनधिकृत रुप से निर्माणधीन भवन/संरचना को तत्काल प्रभाव से सील किया गया है।