मोहम्मद रफी की पुण्यतिथि मनी लता मंगेशकर और किशोर दा को भी किया याद

0
IMG-20250811-WA0035

RANCHI: आई एस एम चौक पुंदाग में शहंशाह – ए तरन्नुम मोहम्मद रफी की पुण्यतिथि पर मेरी आवाज मेरी पहचान की ओर से एक कार्यक्रम आयोजित कर सभी कलाकारों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

किशोर कुमार और लता मंगेशकर को याद करते हुए उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर याद किया ।

सभी कलाकारों ने अपने अपने अंदाज में बेहतरीन गीत गाये। आए हुए मेहमानों को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बॉलीवुड एक्टर और संस्था के प्रेसिडेंट देवेश खान ने कहा कि मुझे खुशी हो रही है की मंच में नए-नए कलाकार अपना हुनर दिखा रहे हैं ।

वाइस प्रेसिडेंट बुलंद अख्तर ने कहा कि रांची के उभरते कलाकारों कि प्रतिभा को मेरी आवाज मेरी पहचान एक प्लेटफॉर्म दे रहा है ।

कार्यक्रम को सफल बनाने में सिंगर कुमार गहलोत , कविता होरो, प्रिया सिंहा, मोहम्मद रिजवान, गुलज़ार खान , विवेक कुमार, मो परवेज़ विकास कुमार आदि मौजूद रहे।

इस मौके पर बॉलीवुड एक्टर सेराज अहमद, साबिर हुसैन, अरशद उबैद, वीणा श्री, भावना जी , गिरिजा शंकर, सुलोचना जी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों