मानवता को शर्मसार करने वाले निजी अस्पताल पर हो सख्त कार्रवाई: बाबूलाल मरांडी

0
Screenshot_20250424_185532_WhatsApp

RANCHI: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम नेता प्रतिपक्ष ने एक निजी अस्पताल के द्वारा किए गए जघन्य अपराध पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

श्री मरांडी ने कहा कि रांची के एक निजी अस्पताल में मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है,

जहां एक नवजात शिशु की मृत्यु के बाद भी उसे चार दिनों तक वेंटिलेटर पर रखकर परिजनों से लगातार पैसे वसूले गए।

कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह पुष्टि हो चुकी है कि बच्चे की मौत पहले ही हो चुकी थी, बावजूद इसके अस्पताल प्रबंधन और डॉक्टरों ने परिजनों को अंधेरे में रखकर इलाज के नाम पर मोटी रकम की उगाही की।

कहा कि इस अमानवीय हरकत ने न केवल चिकित्सा पेशे की गरिमा को कलंकित किया है, बल्कि एक दुःखी परिवार की भावनाओं के साथ भी क्रूर मज़ाक किया है।

जानकारी के अनुसार, डॉक्टरों ने झूठ बोलकर बच्चे को वेंटिलेटर पर ज़िंदा बताया और मृत शरीर के लिए लाखों रुपये का बिल थमा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *