मां ललिता पॉलिडाक मे 20 वर्षीय लडकी के Fallopian tube /Ovary का सफल ऑपरेशन

RANCHI: मां ललिता पॉलिडाक, जयप्रकाश नगर बरियातू की टीम ने एक 20 वर्षीय लड़की के बड़े से Adnexal Cyst (Fallopian tube /Ovary) का ऑपरेशन तीन बहुत छोटे-छोटे छेदों से किया।
ऑपरेशन करने वाले लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉक्टर अजीत कुमार ने बताया की लड़की काफी दिनों से पेट दर्द और पेट में भारीपन की समस्या से परेशान थी।
ऑपरेशन के बाद 24 घंटे के अंदर मरीज को छुट्टी दे दी गई।