कृतज्ञ समाज ने रमज़ान कुरैशी को किया याद.. श्रद्धांजलि सभा में आँखों से छलके आंसू….

RANCHI : प्रसिद्ध समाज सेवी रमज़ान कुरैशी की याद में रविवार को मेन रोड स्थित अंजुमन मुसाफिर खाना में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया!
जिसमें शहर और ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न संगठनों और पंचायतों के जिम्मेदार शामिल हुए और अपने विचार रखें!
वक्ताओं ने कहा कि रमज़ान कुरैशी ऐसी शख्सियत थे जो अंतिम सांस तक समाज के लिए जीये!
वह अंतिम दिन भी समाज को जोड़ने और एकता की बात करते रहें!
दिवंगत रमज़ान कुरैशी चिकित्सा के क्षेत्र और लोगों की आर्थिक स्थिति पर भी काफी काम करते रहें!
समाज को हर क्षेत्र में लोगों को उन्होंने बेदार किया! कार्यक्रम में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की जल्द ही रमज़ान कुरैशी मेमोरियल फाउंडेशन का गठन किया जायेगा।
और उनके मिशन को आगे बढ़ाया जायेगा! कोई नम आँखों से तो कोई दिल से रोया और श्री कुरैशी कोई याद किया!
मौके पर 48 लोगों को रमज़ान कुरैशी के पुत्र रैयान ने एएसजी आई हॉस्पिटल में नेत्र जाँच के निशुल्क कूपन वितरित किया!
अध्यक्षता हाजी मज़हर और संचालन मौलाना मुकर्रम मदनी और हाजी फ़िरोज़ जिलानी ने संयुक्त रूप से किया!
कार्यक्रम में सैफुल हक़, नदीम खान, महफूज आलम, सज्जाद आलम,
मुजम्मिल अंसारी, शकील अंसारी, इमरान रज़ा अंसारी, शाहिद रहमान, अयूब रज़ा खान, फरीद खान, ज़ैदी, तनवीर अहमद,
मोहम्मद साजिद, इंजीनियर शाहनवाज़, सज्जाद इदरीसी, अकरम रशीद, अम्बर सीमाब, मोहम्मद जावेद, जाबिउल्लाह,
तौसीफ खान, मेराज गद्दी, मून कुरैशी, नूर आलम, शमीम गद्दी, अली अंसारी, महताब आलम, नसर इमाम, खालिद उमर सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए!