झारखण्ड राज्य कोचेस प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ

0
IMG-20250907-WA0041

RANCHI  : बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम स्थित वुशु हॉल में झारखण्ड राज्य कोचेस प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ हुआ।

इस शिविर में राज्य के 13 जिलों से आए कोच भाग ले रहे हैं।

शिविर का विधिवत उद्घाटन झारखण्ड वुशु एसोसिएशन के चेयरमैन चंचल भट्टाचार्य ने किया। उन्होंने उपस्थित कोचेस का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी की ओर कदम है,

जहाँ से भविष्य के खिलाड़ियों की नींव रखी जाएगी।

इस अवसर पर झारखण्ड वुशु एसोसिएशन के शिवेन्द्र दुबे, अमरेंद्र दत्त द्विवेदी, शैलेन्द्र दुबे, रत्नेश कुमार सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे।

कोचेस को प्रशिक्षण देने का कार्य एन.आई.एस. प्रशिक्षक एवं अंतर्राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ी दीपक गोप द्वारा संचालित किया जा रहा है।

शिविर का समापन कल अपराह्न 3 बजे किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों