झारखंड बन गया आतंकवादियों का सेफ जोन: अरुण सिंह

0
IMG-20250918-WA0015

विकास विरोधी है हेमंत सरकार

राहुल गांधी सबसे बड़े झूठे,कांग्रेस को पाताल में पहुंचा देंगे

RANCHI: भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवम सांसद अरुण सिंह ने गुरूवार्र को भाजपा कार्यालय में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए राज्य सरकार और राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला।

उन्होंने कहा कि एक तरफ भारत सरकार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गांव, गरीब किसान,आदिवासी,दलित,पिछड़े सभी को विकास की मुख्यधारा में जोड़ने का निरंतर प्रयास कर रही वहीं राज्य की हेमंत सरकार लूट खसोट,घोटाला,अवैध खनन, तुष्टीकरण को बढ़ावा दे रही।

राज्य में विकास पूरी तरह ठप है, सड़के टूटी हुई है, बिजली व्यवस्था चरमराई है।

उन्होंने कहा कि राज्य में जंगलराज की स्थिति है,उग्रवाद फिर से बढ़ रहा।

तुष्टीकरण की राजनीति को बढ़ावा देने के कारण राज्य में आईएसआई के एजेंट सुरक्षित पनाह पाते हैं।

कहा कि अवैध उत्खनन , पत्थर माफिया का विरोध करने पर सूर्या हांसदा जैसे सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ता की हत्या हो रही।

कहा कि झारखंड एक अनूठा राज्य है जहां घोटालों की फाइल गायब हो जाती है। कहा कि राज्य में एक प्रकार से अफरातफरी का माहौल है।

कहा कि केंद्र सरकार द्वारा प्रचुर मात्रा में यूरिया खाद मिलने के बाद भी राज्य में यूरिया की कालाबाजारी हो रही।

कहा कि युवा रोजगार केलिए दर दर भटक रहे, मईयां सम्मान के नाम पर भी हेमंत सरकार बहनों को धोखा दे रही। कहा कि जल जीवन मिशन झारखंड में अभी तक अधूरा है।

कहा कि हेमंत सरकार को जनता ने लूट खसोट केलिए वोट नहीं दिया बल्कि वादा निभाने केलिए दिया है लेकिन यह सरकार फिर एकबार जनता को धोखा दे रही।

राहुल गांधी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अपरिपक्व हैं और खुद को बेताज बादशाह समझते हैं।
कहा कि वे लगातार संवैधानिक संस्थाओं पर प्रहार कर रहे है। वे सर्वाधिक झूठ बोलने वाले व्यक्ति हैं।

कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी को धरातल से पाताल पर पहुंचाने केलिए आमदा हैं।

कहा कि पार्टी से निकाले जाने के भय से कांग्रेस के लोग चुप रहते हैं।

कहा कि राहुल गांधी की जहां चुनाव जीतते हैं वहां वोटर लिस्ट,ईवीएम सब ठीक रहता है और जहां हारते हैं वहां खराब होता है,वोट की चोरी दिखती है।

आखिर राहुल गांधी को समझाए कौन?

उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव में इंडी गठबंधन का सफाया होगा और एन डी ए की फिर से मजबूत सरकार बनेगी।

प्रेसवार्ता में प्रदेश महामंत्री मनोज कुमार सिंह,प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक,प्रदेश प्रवक्ता अजय साह,प्रदेश सह मीडिया प्रभारी योगेंद्र प्रताप सिंह मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों