आई एम ए झारखंड की ओर से दिशोम गुरु शिबू सोरेन को दी गयी श्रद्धांजलि

RANCHI: दिशोम गुरु जी आज हमारे बीच नहीं रहे।
सुबह करीब आठ बजे उनका निधन हो गया।
इलाज के दौरान कई बार उनके स्वास्थ्य में सुधार हुआ।
झारखंड आईएमए के महासचिव डॉ प्रदीप कुमार सिंह ने गुरू जी के निधन पर शोक संवेदना प्रकट करते हुए उन्हे भावभीनी श्रद्धाांजलि दी।
डॉ सिंह ने बताया कि आखिरी वक्त तक उन्होंने संघर्ष किया। हमारे चिकित्सकों ने भरपूर कोशिश किया लेकिन ईश्वर की मर्जी से अंततोगत्वा आज उनका निधन हो गया।
आज मेरे पास शब्द नहीं हैं. महान व्यक्ति हमारे बीच नहीं रहे।
उनसे मिलने का सौभाग्य मुझे मिल चुका है। और मैं उनका चिकित्सकों के प्रति स्नेह देख कर भाव बिह्वल हो गया था।
आई एम ए झारखंड की और से उनको श्रद्धांजलि, ईश्वर उनके परिवार को तथा हम सभी को इस छत्ती को बरदाश्त करने की सकती दे । ॐ शांति।