ईएनटी सर्जन डॉ समित लाल से दो करोड़ की रंगदारी मांगने पर चिकित्सको मे रोष, पुलिस प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग

RANCHI: रांची के प्रतिष्ठित ईएनटी डॉक्टर समित लाल को दुबई से व्हाट्सएप पर जान से मारने की धमकी देकर दो करोड़ रुपये की रंगदारी माँगी गई है।
चिकित्सा जगत के लिए यह धमकी बेहद चिंता, भय और असुरक्षा का विषय है।
डॉ अभिषेक रामधीन, सचिव ईएनटी डॉक्टर्स एसोसिएशन रांची, उपाध्यक्ष इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रांची, चिकित्सा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष भाजपा झारखंड तथा राज्य संयोजक आइएमए हॉस्पिटल ग्रुप ऑफ इंडिया ने, इस घटना की कड़ी निंदा की है।
और प्रशासन एवं पुलिस विभाग से त्वरित एवं कठोर कार्रवाई की माँग की है।
ताकि दोषी अपराधी तुरंत गिरफ्तार किये जाएं और डॉक्टर तथा उनके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
आधिकारिक प्रतिक्रिया
• डॉक्टरों के साथ इस प्रकार का आपराधिक व्यवहार समूचे चिकित्सा समुदाय के मनोबल और सुरक्षा के लिए खतरनाक है। ऐसी घटनाओं पर तत्काल रोक लगनी चाहिए।
• इस मामले में सख्त धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर त्वरित कार्रवाई की जाए तथा आरोपी जल्द से जल्द गिरफ्तार हो।
• पीड़ित डॉक्टर एवं उनके परिवार को सुरक्षाकवच प्रदान किया जाए और राज्य के सभी चिकित्सकों तथा अस्पतालों की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जाए।
व्यापक डॉक्टर सुरक्षा की माँग
राज्य एवं केंद्र सरकारों से डॉ रामधीन ने आग्रह है कि डॉक्टरों के विरुद्ध हिंसा, धमकी और रंगदारी जैसी घटनाओं के लिए कठोर केंद्रीय कानून बनें, ताकि चिकित्सा पेशेवर भयमुक्त होकर सेवा कर सकें.
एकजुटता का संदेश
झारखंड सहित पूरे देश के चिकित्सक समाज इस घटना के विरोध में एकजुट हैं और अगर ऐसी घटनाओं पर कठोर कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन का विकल्प भी खुला रहेगा।
“डॉ समित लाल तथा उनके परिवार के साथ जो कुछ भी हुआ, उसकी घोर निन्दा करते हुए जिम्मेदार अपराधियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने की पुरजोर मांग की है।
चिकित्सा समुदाय की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।”