सामाजिक सौहार्द के संदेश के साथ रांची में बैठक 27 सितंबर को, डीसी और एस एस पी को किया आमंत्रित

0
IMG-20250926-WA0055

RANCHI:  रांची महानगर श्री दुर्गा पूजा समिति के तत्वावधान में 27 सितंबर 2025, शनिवार को बिहार क्लब, कचहरी रोड सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित होगी।

बैठक में विभिन्न पूजा समितियों के साथ-साथ हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई समुदायों और सामाजिक-धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।

उद्देश्य है—सामाजिक सौहार्द कायम रखते हुए दुर्गा पूजा महोत्सव को हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न कराना।

इसके लिए महानगर समिति का शिष्टमंडल रांची के उपायुक्त मंजू नाथ मंजत्री से मिला और उन्हें बैठक में शामिल होने का आमंत्रण दिया।

साथ ही वरीय आरक्षी अधीक्षक, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, अपर जिला दंडाधिकारी, नगर आरक्षी अधीक्षक और यातायात आरक्षी अधीक्षक को भी आमंत्रित किया गया है।

शिष्टमंडल में मुख्य संयोजक डॉ. अजीत सहाय, अध्यक्ष प्रदीप राय बाबू, कार्यकारी अध्यक्ष राजन वर्मा, कोषाध्यक्ष अमरनाथ साहू और उपाध्यक्ष लखपति साव उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *