धरना दे रहे आजसू नेताओं को पुलिस ने जबरन लिया हिरासत में

RANCHI: आजसू छात्र संघ के द्वारा स्कॉलरशिप के मुद्दे को लेकर मोराबादी स्थित कल्याण विभाग भवन का अनिश्चितकालीन घेराव किया गया।
मैट्रिक के बाद मिलने वाली छात्रवृत्ति पिछले दो वर्षों से जारी नहीं की गई है, जिसे जारी करने की मांग की जा रही है।
पुलिस ने धरना खत्म न करने पर आजसू नेताओं को देर रात हिरासत में ले लिया और बरियातू थाना ले गई।
आजसू छात्र संघ के कार्यकारी अध्यक्ष बबलू महतो एवं उपाध्यक्ष ऋतुराज शाहदेव समेत कई नेताओं को हिरासत में लिया गया।
आजसू नेताओं ने आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है
प्रदेश के कई जिलों के छात्र-छात्राएं सुबह से ही कल्याण भवन के पास धरना प्रदर्शन में शामिल हुए, लेकिन पूरे दिन बीत जाने के बावजूद विभाग का कोई कर्मचारी उनके साथ वार्ता करने नहीं आया।
जिसके कारण देर रात धरना जारी रखा गया था।
इस अवसर पर आजसू छात्र संघ के कार्यकारी अध्यक्ष श्री बबलू महतो ने कहा, राज्य सरकार लगभग सभी मोर्चों पर विफल साबित हो चुकी है।
गरीब और मध्यमवर्गीय छात्रों का हक का पैसा चोरी कर उनके भविष्य को अंधकार में भेजा जा रहा है, और वही पैसा मैया सम्मान योजना में खर्च किया जा रहा है।
जब छात्र अपने हक के लिए एकत्र हुए तो सरकार के इशारों पर पुलिस ने उन्हें जबरन गिरफ्तार कर लिया। यह अत्यंत घृणित कृत्य है।
क्या हमारे प्रदेश में छात्र-छात्राएँ अपने हक के लिए आवाज़ भी नहीं उठा सकते?
धरना प्रदर्शन में आजसू छात्र संघ के कार्यकारी अध्यक्ष श्री बबलू महतो केंद्रीय , वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री ऋतुराज शाहदेव, अमन साहू,
रवि रौशन, योगेश कुमार, प्रियांशु तिवारी, राज दुबे, बिट्टू वर्मा, कमलेश महतो सहित सैकड़ों छात्र उपस्थित रहे।