देश विरोधी वांगचुक का समर्थन कर रहे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन: बाबूलाल मरांडी

इंडी गठबंधन की इसी मानसिकता के कारण झारखंड राष्ट्र विरोधियों का बन रहा स्लीपर सेल
RANCHI: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा लद्दाख में गिरफ्तार देश द्रोही वांगचुक के पक्ष में दिए गए बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी।
श्री मरांडी ने कहा कि इंडी गठबंधन की राज्य सरकारों ने देशद्रोहियों को पनाह देने,समर्थन और संरक्षण देने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।
झारखंड भी आज देश द्रोहियों का स्लीपर सेल बन चुका है। आए दिन जांच एजेंसियां राज्य से देशद्रोही आतंकियों को गिरफ्तार कर रही।
आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बयान से यह सच्चाई सामने आ गई है।
श्री मरांडी ने कहा कि कथित सामाजिक कार्यकर्ता, पर्यावरण संरक्षण की आड़ में देश को खंडित करने की साजिश रच रहे सोनम वंगचुक ने भड़काऊ भाषण के जरिए युवाओं को उकसाया, जिसके परिणामस्वरूप आगजनी और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान तो हुआ ही, जानहानि भी हुई।
कहा कि इसकी मानसिकता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वांगचुक ने वीडियो जारी कर कहा था कि यदि चीन के सैनिक लेह लद्दाख की ओर से देश में घुसने की कोशिश करेगा, तो वे चीन को रास्ता दिखाने का काम करेंगे।
कहा कि 2007 में जब केंद्र में यूपीए की सरकार थी, तब प्रशासन ने वांगचुक पर विदेशी धन का दुरुपयोग कर देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने और चीन की मदद करने का आरोप लगाया था।
कहा कि हेमंत सोरेन जी, को वांगचुक के वीडियो/बयानों को देखना सुनना और 2007 में लिखे गए लेह के मजिस्ट्रेट के पत्र को पढ़ना चाहिए।
कहा कि हेमंत सोरेन जनता को बताएं कि राष्ट्रविरोधी सोच रखने वाले का समर्थन करना कितना सही है? देशविरोधी गतिविधियों में संलिप्त वांगचुक का समर्थन कर मुख्यमंत्री जनता को क्या संदेश देना चाहते हैं ?