दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी की जीत राष्ट्रवाद की जीत है:बाबूलाल मरांडी

RANCHI: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में दुनियां के सबसे बड़े छात्र संगठन आखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बड़ी जीत राष्ट्रीय विचारधारा की जीत है,यह बात भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कही।
श्री मरांडी ने विजयी छात्रों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय के चार पदों में से अध्यक्ष सहित तीन पदों पर जीत हासिल करना यह बताता है कि देश की युवा शक्ति राष्ट्रवादी विचारों के साथ खड़ी है।
कहा कि विद्यार्थी परिषद ही एक ऐसा छात्र संगठन है जो ज्ञान ,शील ,एकता के मूल मंत्र के साथ राष्ट्रीय विचारों को आगे बढ़ाते हुए शिक्षा परिवार की कल्पना करता है और शिक्षा जगत में सुधार के साथ भारतीयता को बढ़ावा देता है।
कहा कि विद्यार्थी परिषद के वर्ष भर चलने वाले कार्यक्रमों ,सांगठनिक गतिविधियों से छात्र शक्ति ,राष्ट्र शक्ति बन गई है।
उन्होंने विद्यार्थी परिषद संगठन से जुड़े सभी पदाधिकारियों, युवाओं, को भी बधाई शुभकामनाएं दी।