डी.ए.वी. हेहल में दो शिक्षकों का सेवानिवृत्ति पर सम्मान

RANCHI: डीएवी पब्लिक स्कूल हेहल,राँची में आज आयोजित विशेष समारोह में वरिष्ठ शिक्षक डी.के.सिन्हा एवं शिक्षिका श्रीमती सविता सिन्हा को उनकी सेवानिवृत्ति के अवसर पर सम्मानित किया गया।
विद्यालय परिवार की ओर से उन्हें पुष्प-गुच्छ,अंग-वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर भावभीनी विदाई दी गई।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य बिपिन राय ने दोनों शिक्षकों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि उनकी निष्ठा,परिश्रम और छात्रों के प्रति समर्पण सदैव स्मरणीय रहेगा।
उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि ऐसे शिक्षक विद्यालय की अमूल्य धरोहर होते हैं,जिनकी प्रेरणा विद्यार्थियों को जीवनभर मार्गदर्शन देती रहती है।
समारोह में शीला रमेश,शालनी प्रसाद एवं प्राथमिक-माध्यमिक शाखा की प्रभारी अजंता कुमारी एवं अनुपमा रानी ने भी अपने उद्गार व्यक्त कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।