सीसीएल ग्राउंड में फुटबॉल मीडिया कप के दूसरे दिन भी दिखा मीडिया कप का रोमांच

बेतला ने दलमा को 2-1 से हराया, वहीं टीम झूमरा और सारंडा का मैच रहा ड्रॉ
RANCHI : रांची प्रेस क्लब द्वारा आयोजित सीसीएल फुटबाल मीडिया कप का आयोजन सीसीएल गांधीनगर ग्राउंड में किया जा रहा है।
दूसरे दिन के मैच में बेतला ने दलमा को 2-1 से पराजित किया। वहीं टीम झूमरा और सारंडा का मैच ड्रा रहा।
बेतला और दलमा के बीच हुए मैच में एक गोल मार कर बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले राजेश सिंह को मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी झारखंड गो सेवा आयोग के चेयरमैन राजीव रंजन के द्वारा दिया गया।
वहीं टीम झूमरा और सारंडा के बीच हुए मुकाबले में टीम सारंडा के स्ट्राइकर अशोक गोप को मैन ऑफ द मैच का परस्कार जेसेसपीएस के सीईओ नवीन झा ने दिया।
मैच का उद्घाटन वरिष्ठ पत्रकार विजय पाठक, गो सेवा आयोग के चेयरमैन राजीव रंजन और जेसेसपीएस के सीईओ नवीन झा ने किया।
अतिथियों ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि प्रेस क्लब इसके लिए बधाई का पात्र है, जिसने शानदार आयोजन कर पत्रकारों को एक सूत्र में बांधने का काम किया है।
वहीं इस मौके पर पर कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुरेंद्र सोरेन,
सचिव अमरकान्त, आयोजन समिति के कन्वेनर रतन लाल, कोषाध्यक्ष कुबेर सिंह, आरजे अरविंद, आलोक कुमार सिन्हा, संजय सुमन, सौरभ शुक्ला, मोनू कुमार, प्रमुख रुप से मौजूद थे।