भाजपा सदन में उठाएगी दिव्यांग जन का मुद्दा: बाबूलाल मरांडी

RANCHI: भाजपा दिव्यांग जन के साथ खड़ी। यह बात भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कही।
कहा कि झारखंड के दिव्यांगजन अपनी बहु सूत्री मांगों को लेकर बीते 365 दिनों से राजभवन के समक्ष शांतिपूर्ण धरना दे रहे हैं,
लेकिन दुर्भाग्य है कि राज्य की भ्रष्ट और संवेदनहीन सरकार अब तक उनकी पीड़ा को नज़रअंदाज़ करती आ रही है।
कहा कि आज राजभवन स्थित धरना स्थल पर पहुँचकर दिव्यांगजनों की समस्याओं से अवगत हुआ
और उन्हें आश्वस्त किया कि उनकी मांगों को भाजपा सदन के भीतर पूरी मजबूती के साथ उठाएगी।