भारी बारिश, में स्कूलों को बंद करने की मांग सीएम से की

छात्र हित में सरकार उठाये कदम
RANCHI : पिछले तीन दिनों से हो रहे मूसलाधार बारिश पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता और राब्ता हज कमिटी के अध्यक्ष हाजी मतलूब इमाम ने स्कूलों में छुट्टी करने की मांग सरकार से की है!
उन्होंने एक्स पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ट्वीट करते हुए लिखा की मानसून में हो रहे साइक्लोन आधारित बारिश से प्रदेश के अधिकतर जिलों में जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है!
भारी बारिश की वजह लोग घरों में दुबके पड़े हैं! ऐसे में स्कूली बच्चों की स्थिति सबसे ख़राब है! श्री इमाम ने कहा कि वर्तमान में स्कूली शिक्षा विभाग भी स्वयं मुख्यमंत्री के पास है
इसलिए भारी बारिश के मद्देनज़र सरकार 26 अगस्त तक स्कूलों और दूसरे शिक्षा संस्थानों को बंद करने का आदेश दे!
इस बाबत मतलूब इमाम ने उपायुक्त रांची को भी ट्वीट किया है!
उन्होंने कहा कि भारी बारिश एक ओर जहाँ नदी- नाले उफान में हैं, वहीं दूसरी ओर सड़कों पर घुटनों तक पानी बह रहा है!
उन्होंने छात्र हित में स्कूलों को कुछ दिन बंद करने की अपील दुहराई!