बापू वाटिका, मोरहाबादी मैदान मे हाॅफ मैराथन दौड़ का किया आयोजन

0
IMG-20250829-WA0009

भारत के महान हाॅकी खिलाड़ी सह हाॅकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्म दिन पर राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन

RANCHI: आज भारत के महान हाॅकी खिलाड़ी सह हाॅकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्म दिन पर राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन किया गया।

इस शुभ अवसर पर पर्यटन, कला,संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय,राँची (झारखंड सरकार) के तत्वावधान में आज बापू वाटिका, मोरहाबादी मैदान हाॅफ मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया।

इस हाॅफ मैराथन दौड़ में लगभग पुरुष-महिला वर्ग से पांच सौ अधिक खिलाड़ी ने भाग लिया।

प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि के रूप में खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय, झारखंड सरकार के अवर सचिव राजेश कुमार, विशिष्ट अतिथि हाॅकी के पूर्व ओलम्पियन मनोहर टोप्नो,

अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रशिक्षक विनोद सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, राँची ऋतुराज जी ने संयुक्त रूप से रंग बिरगें गुब्बारे उड़ाकर प्रतियोगिता प्रारम्भ किया गया।
उससे पूर्व सभी अतिथियों का स्वागत बुके, प्रतीक चिह्न देकर जिला खेल पदाधिकारी, राँची शिवेंद्र कुमार ने किया।

जबकि परे प्रतियोगिता सह मंच का संचालन विभाग के वरीय प्रशिक्षक अजय झा ने किया।

इस अवसर पर साई से सेवानिवृत्त फुटबॉल प्रशिक्षक सुनील सिंह, कबड्डी प्रशिक्षक हरीश कुमार, प्रशिक्षक रवि केसरी,राजू साहु , मुकेश कुमार,

रोशन कुमार शिव सागर, कुश साहु एवं कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
अन्त में धन्यवाद ज्ञापन जिला खेल समन्वयक, राँची आशीष बनर्जी ने किया।
प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार है-
पुरुष वर्ग:-
1.अनुप उरांव
2.सिरिल टोप्पो
3.रोशन कुमार रविदास
महिला वर्ग :-
1.सुमन कुमारी
2.आरती कुमारी
3.सावित्री कुमारी
सभी विजेता खिलाड़ी को ट्रैक सुट, पदक, वाटर बोतल देकर मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *