बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही हेमंत सरकार : बाबूलाल मरांडी 

0
IMG-20250907-WA0044

RANCHI : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने एक बार फिर हेमंत सोरेन सरकार पर कड़ा प्रहार किया है।
उन्होंने कहा कि झारखंड में भ्रष्टाचार की जड़ें अब इतनी गहरी हो चुकी हैं कि सरकारी तंत्र आम जनता की सुरक्षा और बच्चों के भविष्य दोनों से खिलवाड़ कर रहा है।

मरांडी ने आरोप लगाया कि राज्य की सीआईडी विभाग की कार्यप्रणाली पूरी तरह संदिग्ध और भ्रष्टाचार से ग्रसित है।
उन्होंने कहा कि सरकार और उसके अधीन विभाग गंभीर अपराधों पर कार्रवाई करने में नाकाम रहे हैं।

उन्होंने याद दिलाया कि गत वर्ष गुजरात पुलिस की सूचना पर धनबाद के बरवाअड्डा में प्रतिबंधित कफ सिरप फेसीडील का भारी जखीरा बरामद किया गया था।

यह जानते हुए भी कि इस सिरप का उपयोग नशे के रूप में किया जा रहा था, राज्य में इसे खुलेआम बेचा जा रहा था।

मरांडी ने कहा कि सीआईडी ने इस मामले को टेकओवर तो किया, लेकिन 14 महीने बीत जाने के बाद भी किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की गई।

नेता प्रतिपक्ष ने तीखा सवाल उठाते हुए कहा कि
“हेमंत जी, क्या आप इतने लालची हो गए हैं कि बच्चों को भी नहीं छोड़ेंगे? हमारी युवा पीढ़ी और बच्चों को यह जानलेवा नशा बेचा जा रहा है, और आप मौन हैं।

पैसों की अंधी भूख ने आपकी ज़बान पर जो ताला लगाया है, उसे खोलिए, क्योंकि हमारे बच्चों का भविष्य दांव पर है।

मरांडी ने कहा कि मुख्यमंत्री के पास गृह मंत्रालय का भी प्रभार है, लेकिन इसके बावजूद न तो एंटी करप्शन ब्यूरो समय पर चार्जशीट दाखिल कर रही है और न ही सीआईडी निष्पक्ष जांच कर रही है।

उन्होंने आरोप लगाया कि सीआईडी लगातार भ्रष्टाचार, पेपर लीक, नशा कारोबारियों को संरक्षण, और जमीन घोटालों में संलिप्त रही है।

मरांडी ने कहा कि अब न सिर्फ जनता बल्कि न्यायालय भी सीआईडी की कार्यप्रणाली की विश्वसनीयता पर सवाल उठाने लगा है।

उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि वह “हवा हवाई बातें” छोड़कर ठोस कार्रवाई करें।

मरांडी ने मांग की कि पिछले एक वर्ष में सीआईडी द्वारा की गई सभी संदिग्ध कार्रवाइयों, रंगदारी और भ्रष्टाचार के मामलों की सार्वजनिक जांच कराई जाए ताकि सच्चाई सामने आ सके।

मरांडी ने अंत में कहा कि “जनता सब देख रही है। अब झारखंड में भ्रष्टाचार और अपराधियों के संरक्षण की राजनीति ज़्यादा दिन नहीं चलेगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों