अंजुमन बचाओ मोर्चा की बैठक सम्पन्न

अंजुमन इस्लामिया चुनाव को लेकर अहम चर्चा
साफ छवि वाले प्रत्याशियों पर जोर
RANCHI : अंजुमन बचाओ मोर्चा की एक बैठक अंजुमन मुसाफिर खाना में आयोजित की गई! जिसमें आगामी अंजुमन इस्लामिया चुनाव को लेकर अहम चर्चा हुई।
बैठक का मुख्य एजेंडा यह रहा कि चुनावी प्रक्रिया में नए लोगों को जीता कर लाया जाए।
और बिरादरीयत से ऊपर उठकर काबालियत वाले लोगों को चुनकर लाने पर सहमति बनी!
ऐसा प्रत्याशी जो समाज की सेवा के लिए समर्पित रहता हो और लोगों के बीच हमेशा रहता हो!
इस मौके पर पदाधिकारियों ने कहा कि जनता अब भ्रष्ट और विवादित छवि वाले लोगों से दूरी बना रही है, ऐसे में संगठन की जिम्मेदारी है कि वह योग्य, ईमानदार और निष्पक्ष उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में समर्थन करें।
बैठक में विभिन्न संगठनों के अगुआ, सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय बुद्धिजीवियों ने भी अपने विचार रखे और इस बात पर सहमति जताई कि साफ छवि वाले प्रत्याशी ही अंजुमन के लोकतंत्र को मजबूत कर सकते हैं।
बैठक की अध्यक्षता हाजी मज़हर ने की! अंत प्रस्ताव पारित किया गया की निवर्तमान कमिटी तीन वर्ष का ऑडिट और हिसाब नहीं देती है तो वक़्फ़ बोर्ड डीबर करे!
वक्ताओं ने कहा कि अंजुमन में भ्रष्टाचार चरम पर है! दूसरे प्रस्ताव में कहा गया की जल्द मोर्चा के संस्थापक सदस्यों के सहयोग से कोर कमिटी का क्षेत्रवार विस्तार किया जायेगा!
वक्ताओं ने कहा कि मरहूम रमज़ान कुरैशी ने हमेशा मौलाना अबुल क़लाम आज़ाद के सपनों का अंजुमन बनाने पर जोर दिया था!
संचालन संयोजक मोख्तार अंसारी ने किया! बैठक में मुख्य रूप से शोएब अंसारी, शम्स क़मर लड्डन, शमीम अंसारी, आफताब आलम,
महफूज आलम, नौशाद खान, मून कुरैशी, परवेज़ आलम, शहज़ाद आलम, शकील अंसारी, सज्जाद इदरीसी, अब्दुल रज़्ज़ाक़,
अधिवक्ता नसर इमाम, अधिवक्ता मोहम्मद शमीम, वहाब दानिश, अम्बर सीमाब, समीर, हाजी फ़िरोज़ जिलानी, अशफ़ाक़ आलम,
अली अंसारी, मोहम्मद शकील, तबरेज़ कुरैशी व इंतेखाब आलम शामिल थे!