अंगदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए रिम्स प्रतिबद्ध: निदेशक

0
IMG-20250802-WA0026

नेत्रदान करने वाले दिवंगत महानुभावों के परिजनों को किया गया सम्मानित

RANCHI : SOTTO झारखंड (स्टेट ऑर्गन एंड टिशू ट्रांसप्लांट ऑर्गनाइजेशन) द्वारा आज एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

जिसमें नेत्रदान करने वाले दिवंगत महानुभावों के परिजनों को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर समाज में अंगदान के महत्व को रेखांकित करते हुए जागरूकता का संदेश भी दिया गया।

इस समारोह में विशेष उल्लेख दिवंगत सुशांत सिंह का किया गया, जिनके परिवार ने 2023 में लंदन में उनके अंग दान किए थे।

सुशांत सिंह के पिता ने वीडियो संदेश के माध्यम से अपनी भावनाएं साझा की।

उन्होंने कहा, “मुझे ऐसा लगता है जैसे मेरा बेटा आज भी जीवित है। उसके अंगों के माध्यम से कई लोगों को नई ज़िंदगी मिली है।”

कार्यक्रम में RIMS निदेशक प्रो (डॉ) राजकुमार, डीन प्रो (डॉ) शशि बाला सिंह, नेत्र विभागाध्यक्ष डॉ सुनील कुमार, SOTTO झारखंड के नोडल पदाधिकारी डॉ राजीव रंजन उपस्थित रहें।

अपने संबोधन में निदेशक ने कहा, “जब किसी व्यक्ति को ब्रेन डेड घोषित कर दिया जाता है, तो अंगदान को लेकर हिचक क्यों?

आज भी ब्रेन डेथ की पुष्टि के बाद अंगदान नहीं हो पा रहा है। यही स्थिति कुछ वर्ष पहले रक्तदान को लेकर भी थी, लेकिन जागरूकता आने के बाद स्थिति बदली।

अब अंगदान के लिए भी हमें समाज में जागरूकता फैलानी होगी।

मीडिया और आम जनता को इसमें अहम भूमिका निभानी चाहिए। जब अंग दूसरों को जीवन दे सकते हैं, तो उन्हें व्यर्थ क्यों जाने दें?”

साथ ही उन्होंने कहा कि, अंगदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए रिम्स प्रतिबद्ध है।

इस सम्मान समारोह में जिन नेत्रदाताओं को सम्मानित किया गया, उनमें शामिल हैं:
* स्व. ईश्वर सिंह
* स्व. राम रतन राम
* स्व. शारदा वोरा
* स्व. हराधन महतो

इन सभी परिवारों को SOTTO झारखंड द्वारा सर्टिफिकेट व शॉल देकर उनके अमूल्य योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान, रिम्स क्विज सोसायटी के 2022 बैच के छात्रों द्वारा पोस्टर मेकिंग, फेस पेंटिंग और क्विज प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।

यह आयोजन छात्रों ने अंगदान जैसे संवेदनशील विषय पर अपनी रचनात्मकता के माध्यम से जागरूकता फैलाई।

SOTTO झारखंड के इस पहल की सराहना करते हुए सभी वक्ताओं ने समाज से आह्वान किया कि वे अंगदान के लिए आगे आएं और मृत्यु के बाद भी किसी और के जीवन को रौशन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *