अलका तिवारी को भावभीनी विदाई, अविनाश कुमार ने संभाला झारखंड का मुख्य सचिव पद

RANCHI: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को मंत्रालय में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और निवर्तमान मुख्य सचिव अलका तिवारी को भावभीनी विदाई दी। अलका तिवारी 30 सितंबर को सेवा निवृत्त हो गईं।
विदाई समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि अलका तिवारी ने अपने कार्यकाल के दौरान बेहतर प्रशासनिक क्षमता और ईमानदारी का परिचय दिया।
उनके मार्गदर्शन में राज्य सरकार की कई योजनाओं और नीतियों को सफलतापूर्वक लागू किया गया। उन्होंने कहा कि तिवारी ने कर्तव्यपरायणता और निष्ठा के साथ काम करते हुए राज्य प्रशासन को नई दिशा दी।
मुख्यमंत्री ने उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और विश्वास जताया कि आगे भी वे अपने अनुभव से समाज को लाभान्वित करती रहेंगी।
अविनाश कुमार बने नए मुख्य सचिव
इसी मौके पर मुख्यमंत्री ने नवनियुक्त मुख्य सचिव अविनाश कुमार को पदभार संभालने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि अविनाश कुमार की कार्यकुशलता और प्रशासनिक अनुभव राज्य के लिए नई ऊर्जा लाएंगे और विकास योजनाओं के क्रियान्वयन को गति देंगे।
कार्यक्रम में नए विकास आयुक्त अजय कुमार सिंह, विभिन्न विभागों के प्रधान सचिव/सचिव और वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।