11 सितंबर को सूर्या हांसदा की नृशंस हत्या और राज्य में जमीन की लूट के खिलाफ भाजपा का बड़ा प्रदर्शन: आदित्य साहू

सभी जिला मुख्यालयों और प्रखंड मुख्यालयों में होगा प्रदर्शन,राज्यपाल के नाम सौंपेंगे ज्ञापन
रांची जिला मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष एवम नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी करेंगे नेतृत्व
RANCHI: भाजपा प्रदेश महामंत्री एवम सांसद आदित्य साहू ने कहा कि 11 सितंबर को 11 बजे भाजपा के हजारों कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर सभी जिला मुख्यालयों एवं प्रखंड मुख्यालयों में प्रदर्शन करेंगे।
और महामहिम राज्यपाल के नाम प्रखंड विकास पदाधिकारी और उपायुक्त को ज्ञापन भी सौंपेंगे।
श्री साहू ने बताया कि भाजपा का यह प्रदर्शन जनविरोधी,आदिवासी,दलित,पिछड़ा और महिला विरोधी हेमंत सरकार के खिलाफ है।
कहा कि जिस प्रकार से सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ता सूर्या हांसदा की हत्या फर्जी इनकाउंटर दिखाकर राज्य की पुलिस ने राज्य सरकार के इशारे पर किया है इसकी सीबीआई जांच कराई जाए।
आज केवल सूर्या हांसदा के परिजन ही नहीं बल्कि पूरे राज्य का आदिवासी समाज चाहता है कि हत्या की जांच सीबीआई से हो ।
कहा कि एक ओर आदिवासी मूलवासी समाज के लोगों की हत्या हो रही वही दूसरी ओर रिम्स 2 के नाम पर आदिवासी समाज की जमीन लूटने की साजिश हेमंत सरकार रच रही है।
उन्होंने कहा पूरे प्रदेश में राज्य सरकार के खिलाफ आक्रोश है।एक साल के अंदर ही हेमंत सरकार जनता की नजरों से गिर चुकी है।
कहा कि भाजपा के प्रदर्शन का नेतृत्व रांची मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष एवम नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी करेंगे जबकि कांके प्रखंड मुख्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास जी,
धालभूम गढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन जी,सरिया में कार्यकारी अध्यक्ष डॉ रविंद्र कुमार राय जी ,गिरिडीह में केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी जी ,
रातु में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद दीपक प्रकाश जी, अनगड़ा में प्रदेश महामंत्री एवम सांसद आदित्य साहू जी नेतृत्व करेंगे।
कहा कि प्रदर्शन में सभी पार्टी पदाधिकारी, सांसद ,विधायकगण,जन प्रतिनिधिगण, कार्यकर्ता शामिल होंगे।