पीएम को झारखंड के वर्तमान हालातों से अवगत कराया:प्रदीप वर्मा

RANCHI: भाजपा प्रदेश महामंत्री एवम सांसद, डॉ प्रदीप वर्मा ने आज विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता, भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से मुलाकात की।
प्रदेश महामंत्री एवम सांसद डॉ प्रदीप वर्मा ने प्रधानमंत्री जी से मुलाकात की और झारखंडी शॉल देकर उनका सम्मान किया।
डॉ वर्मा ने प्रधानमंत्री जी को राज्य के वर्तमान राजनीतिक,सामाजिक परिस्थितियों से अवगत कराया।
उन्होंने प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व राज्य के विकास में भारत सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए उनका आभार प्रकट किया जिसमें हाइवे, वंदे भारत ट्रेन, आयुष्मान योजना,प्रधानमंत्री आवास ,किसान सम्मान निधि , पीएम जन मन योजना ,पीएम नल जल योजना,गरीब कल्याण अन्न योजना जैसी अनेक लोक कल्याणकारी योजनाओं की चर्चा हुई।
साथ ही राज्य सरकार द्वारा केंद्र सरकार की योजनाओं के साथ हो रहे सौतेला व्यवहार की ओर भी प्रधानमंत्री जी का ध्यान आकृष्ट कराया गया।
प्रधानमंत्री जी को राज्य की गिरती कानून व्यवस्था , घुसपैठ के कारण राज्य की बदलती डेमोग्राफी,धर्मांतरण की बढ़ती समस्या और राज्य में सत्ता संपोषित बढ़ते भ्रष्टाचार पर ध्यान आकृष्ट कराया।
राज्य सभा सांसद आदित्य साहू भी पीएम मोदी से मुलाकात की
विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता भारत के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से अपने परिवार सदस्यों जिसमे उनकी डेढ़ माह की पोती भी शामिल है के साथ प्रदेश महामंत्री एवम सांसद आदित्य साहू ने मुलाकात की।
प्रधानमंत्री जी को झारखंड की सांस्कृतिक पगड़ी और गमछा देकर सम्मानित किया।