पेंटिंग कार्निवल 2025 : बेटियों ने रंगों से सजाई आपरेशन सिंदूर की विजय गाथा

0
IMG-20250927-WA0034

भारत के ब्रांड एंबेसडर है आज के बच्चे: संजय सेठ 

RANCHI : कोकर स्थित राम लखन सिंह यादव विद्यालय में चल रहे सांसद कला महोत्सव के अंतर्गत आज आयोजित Painting Carnival 2025 में बेटियों ने अपनी प्रतिभा और देशभक्ति का शानदार प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर उन्होंने कैनवास पर रंगों के माध्यम से हाल ही में सफल हुए आपरेशन सिंदूर की विजय गाथा को जीवंत कर दिया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री एवं रांची सांसद संजय सेठ ने बच्चों की पेंटिंग्स को देखा और उनकी रचनात्मकता की सराहना की।

उन्होंने कहा कि इस महोत्सव का मुख्य उद्देश्य है कि देश की नई पीढ़ी भारतीय सेना और उसके पराक्रम से परिचित हो।

उन्होंने विशेष रूप से ऑपरेशन सिंदूर की वीर बेटियों का उल्लेख करते हुए कहा कि आज हमारी बेटियां राष्ट्रीय नायिका के रूप में पूरी दुनिया में पहचानी जा रही हैं।

यही “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और बेटी बढ़ाओ” अभियान की असली सफलता है।
उन्होंने कहा—
“आज के बच्चे भारत के ब्रांड एंबेसडर हैं। विकसित भारत 2047 इन्हीं के कंधों पर निर्भर है।
यही बच्चे देश को आगे ले जाएंगे।

इस अवसर पर छात्राओं ने रंगों के माध्यम से सेना की शौर्य गाथाओं, देशभक्ति के भाव और महिला सशक्तिकरण को पेंटिंग्स में उतारा।
विद्यालय का वातावरण पूरे दिन देशभक्ति और उत्साह से सराबोर रहा।

कार्यक्रम में पूर्व डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, राजीव सहाय, रतन अग्रवाल सहित दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे।

सभी ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना की और उन्हें भविष्य में और भी ऊंचाइयों तक पहुंचने की शुभकामनाएं दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *