केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ पंजाब के दौरे पर, बाढ़ग्रस्त इलाको का लिया जायजा

भारत सरकार की ओर से बाढ़ पीड़ितों की सहायता का ले रहे हैं जायजा
RANCHI: भारत सरकार की ओर से केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय से दो दिवसीय दौरे पर पंजाब के अमृतसर में है पंजाब के विभिन्न जिलों अमृतसर ,के भिंडीसायदा,जस्तेखाल,
करेयाल , धदाल ,नेपाल ,मोटाल , क्षेत्र का दौरा कर बाढ़ पीड़ितों की सहायता कर उनकी समस्याओं का निराकरण कर रहे हैं।
हर-भरा रहने वाला पंजाब आज जल प्रलय से जूझ रहा है। बाढ़ग्रस्त क्षेत्र के दौरे में स्थानीय नागरिकों से मिला। निःसंदेह इनकी स्थित बहुत चिंतनीय है।
इस स्थिति से राहत के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी लगातार चिन्तित हैं और जनजीवन को सामान्य बनाने के लिए हर कार्य किए जा रहे हैं। जलमग्न पंजाब को पुनः पुराने स्वरूप में लौटाया जाए, इसके लिए मोदी सरकार अनवरत कार्य कर रही है।
यहां के नागरिकों को हर राहत सामग्री तत्काल मुहैया कराई जा रही है।
श्री सेठ ने बताया पंजाब में बाढ़ की स्थिति बहुत ही भयावह है पूरा क्षेत्र जल मग्न है पंजाब की पूरी खेती नष्ट हो गई है इस स्थिति को देखते हुए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने 1600 करोड रुपए का पैकेज दिया है।
सेना के जवान राहत और बचाव कार्य में युद्ध स्तर पर जुटे हैंl सेना के जवान 24 घंटे वहां के पीड़ित परिवारों को भोजन, पानी ,दवाई, सहित अन्य जरूरत के समान पहुंच रहे हैं।
मुझे अपने सेना पर गर्व है हम अपनी सेना के ऐसे वीर जवानों को सैल्यूट करते हैं कि इस विपरीत परिस्थिति में भी अपनी जान को जोखिम में डालकर लोगों की सेवा में लगे हैं इस त्रासदी में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली प्राथमिकता पंजाब को इस संकट से उभारना है।
श्री सेठ ने कहा पंजाब के खेतों में फिर से फसल लहराए हम सब की प्रतिबद्धता है।
पंजाब को फिर से सोना उगलने वाली धरती बनाना है यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हम सबों का संकल्प है।
श्री सेठ ने वहां के बाढ़ पीड़ितों से मिलकर वहां के अधिकारियों को बेघर हो गए लोगों को पूर्णवास करने की व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं बाढ़ पीड़ित की जो भी समस्याएं हैं उन्हें तुरंत निराकरण करने की बात कही।
भारत की सरकार पूरी तन्मयता के साथ पंजाब के साथ खड़ी है और हर समस्याओं का निराकरण किया जाएगा इस बिपदा की घड़ी में पंजाब के सभी सामाजिक ,धार्मिक, एवं भाजपा के सभी कार्यकर्ता अपनी सेवाएं दे रहे हैं।