झारखंडी संस्कृति को हमेशा प्रोत्साहित किया राधाकृष्णन ने : सुदेश महतो

0
IMG-20250910-WA0015

उपराष्ट्रपति निर्वाचित होने पर सी.पी. राधाकृष्णन जी को सुदेश महतो ने शुभकामनाएँ दीं

RANCHI: आजसू पार्टी प्रमुख एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो ने देश के उपराष्ट्रपति पद पर निर्वाचित होने पर सी.पी. राधाकृष्णन को शुभकामनाएँ और बधाई प्रेषित की हैं।

श्री महतो ने कहा कि राधाकृष्णन जी का निर्वाचित होना न केवल राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के लिए गौरव का विषय है बल्कि यह पूरे देश के लोकतांत्रिक मूल्यों की सुदृढ़ता का प्रतीक भी है।

झारखंड के राज्यपाल रहते हुए उन्होंने यहाँ के जनजीवन से गहरा जुड़ाव बनाया और अपनी सादगीपूर्ण कार्यशैली से जनसेवा का नया मानक स्थापित किया।

श्री महतो ने कहा कि कि झारखंड में अपने कार्यकाल के दौरान ‘गूंज महोत्सव’ में जिस प्रकार अपनी उपस्थिति से राधाकृष्णन ने कला, संस्कृति और परंपराओं को प्रोत्साहित किया।

उसने जनता को गहरे रूप से प्रभावित किया है। श्री महतो ने विश्वास प्रकट किया कि अपने उपराष्ट्रपति कार्यकाल में भी श्री राधाकृष्णन पूरे देश की विविध आकांक्षाओं को साथ लेकर भारत को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने में सफल होंगे।

राधाकृष्णन की दूरदृष्टि व समर्पण से
लोकतंत्र मजबूत होगा: डॉ भगत

आजसू के मुख्य प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत ने कहा कि आज सी पी राधाकृष्णन देश के उपराष्ट्रपति पद की जिम्मेदारी संभालने जा रहे हैं, तो पूरा विश्वास है कि उनके अनुभव, दूरदृष्टि और जनकल्याण के प्रति समर्पण से भारत की लोकतांत्रिक परंपराएँ और अधिक सशक्त होंगी और झारखंड को भी इसका लाभ मिलेगा।

राधाकृष्णन का निर्वाचित होना राज्य
के लिए गर्व का विषय : प्रवीण प्रभाकर

आजसू पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने बधाई देते हुए आशा व्यक्त की है कि श्री राधाकृष्णन जी का कार्यकाल भारत को सामाजिक, सांस्कृतिक और संवैधानिक मजबूती प्रदान करने की दिशा में ऐतिहासिक सिद्ध होगा। झारखंड के पूर्व राज्यपालों का देश के दो श्रेष्ठतम पदों पर होना गर्व का विषय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों