तीन दिवसीय 24 वें झारखंड पेडिकॉन 2025 का आयोजन 07-09 नवंबर तक

0
IMG-20251106-WA0051

देशभर से लगभग 300 से अधिक शिशु रोग विशेषज्ञ लेंगे भाग

RANCHI : इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक (आईएपी) रांची द्वारा 07 नवंबर शुक्रवार से 09 नवंबर, 2025 तक (तीन दिवसीय) 24 वें झारखंड पेडिकॉन 2025 का आयोजन विनायका इको रिसोर्ट मधकामा ,ओरमांझी , रांची में किया गया है।

इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक (आईएपी) रांची द्वारा आयोजित इस पेडिकॉन में देश व राज्यभर से लगभग 300 के करीब शिशु रोग विशेषज्ञ भाग लेंगे।

गुरुवार को आइएमए भवन सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए आईएपी के सेक्रेटरी डॉ. राजेश कुमार (बालपन) ने बताया कि इस कॉफ्रेंस का थीम टीनी लाइफ बीग चैलेंजेज है।

तीन दिवसीय आयोजन में शामिल होने के लिए जयपुर से डॉ रजत मालोत ,एम्स नई दिल्ली से डॉ जेपी मीणा,एम्स जम्मू से डॉ कुश्देव सिंह,कोलकता से डॉ सुब्रतो डे,जयपुर से शिवराज सिंह,हैदराबाद से डॉ अर्पणा चंद्रशेखरण ,डॉ जयंत ,वाइजेक से डॉ शाईन सुनील किशोर ,नागपुर से डॉ वसंत कलत्कर ,दिल्ली से नीलम मोहन रांची आ रहे हैं।

इसके अलावे कॉफ्रेंस मंे अमेरिका के न्यूयार्क से प्रवीण बल्लभ जुडे़गें।

उन्होंने बताया कि आईएपी की ओर से शिशु चिकित्सा से जुड़े देश के सर्वश्रेष्ठ डॉक्टरों का अनुभव और क्षेत्र में होने वाले विकास की नवीनतम जानकारियां उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रांची में झारखंड पेडिकॉन 2025 का आयोजन किया गया है।

बिहार -झारखंड के अलावे देशभर से डॉक्टर इसमें हिस्सा ले रहे हैं। अध्यक्ष डॉ. पीके गुप्ता,तीन दिवसीय झारखंड पेडिकॉन 2025 में बच्चों के विस्तारित पोषण और अनुवांशिक रोगों पर चर्चा होगी जिसमें गुर्दे के रोग,ह्दय रोग,लिवर,पिलिया,बच्चों में होने वाले मोटापा,चर्म रोग से जुड़े लक्षण,सांस से संबंधित बिमारी,बच्चों के विकास से संबंधित आदि बिमारियों को लेकर चर्चा होगी।

इस कॉफ्रेंस में देशभर से आएं डॉक्टर आधुनिकतम चिकित्सा पद्धतियों से संबंधित अनुभवों को साझा करेंगे जिसका लाभ बच्चों के बेहतर ईलाज में मिलेगा।

इस तरह के आयोजन से चिकित्सकों को बहुत कुछ समझने और सिखने को मिलता है।
इस प्रेसवार्ता में आईएपी के अध्यक्ष डॉ. पीके गुप्ता, सेक्रेटरी डॉ. राजेश कुमार (बालपन) ज्वाइंट सेक्रेटरी डॉ. शैलेश चंद्रा ,डॉ. श्याम सिडाना,डॉ. अनिताभ कुमार, डॉ.परमानंद काशी, डॉ प्रेम रंजन, डॉ पार्थ कुमार चौधरी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *