बिहार में सुशासन की जीत होगी: संजय सेठ

0
IMG-20251104-WA0043

RANCHI: केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने आज बिहपुर विधानसभा क्षेत्र के ब्रह्मागांव ,झंडापुर ,सोनबरसा, अमरपुर ,गौरीपुर ,नरकटिया, तुलसीपुर, सहित विभिन्न स्थानों पर ग्रामीण परिवारों से जनसंपर्क किया।

ऐसे अवसर पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री  संजय सेठ ने बताया बिहार के हर गांव में एक-एक परिवार के लोग फिर से एनडीए की सरकार बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में बिहार के विकास को जो रफ्तार मिला है, बिहार ने जो नया अध्याय लिखा है।

उसे और ऊंचाई तक ले जाना है। यह सिर्फ एनडीए का नहीं, बिहार के जन-जन का संकल्प है।

हम सबों को सचेत होने की आवश्यकता है हम फिर से बिहार में जंगल राज नहीं लाने देना चाहते हैं आज हमें बिहारी होने पर गर्व महसूस होता है ।

हम सब मिलकर इस विकास को आगे बढ़ते हुए यहां से भाजपा के प्रत्याशी इंजीनियर कुमार शैलेंद्र को भारी बहुमत से विजय बनाए इस दौरान भाजपा के प्रदेश मंत्री अनिल ठाकुर नंदिनी सरकार बृजेश कुमार चौधरी रूपेश गोप मृत्युंजय चौधरी, सुनील चौधरी, प्रकाश चौधरी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *