एमएमके हाई स्कूल बरियातू में रिक्रिएशन रूम व प्रयोगशाला का शुभारंभ

0
IMG-20250906-WA0023

RANCHI : एमएमके हाई स्कूल बरियातू, रांची में छोटे बच्चों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए रिक्रिएशन रूम एवं प्रयोगशाला का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि रांची की एसआरओ श्रीमती मोनी कुमारी ने फीता काटकर दोनों सुविधाओं का उद्घाटन किया।

विशेष अतिथि के रूप में समाजसेवी हाजी मुश्ताक उपस्थित रहे।

उद्घाटन समारोह में मोनी कुमारी ने विद्यालय की पहल की सराहना करते हुए कहा कि छोटे बच्चों को खेल-खेल में पढ़ाई और प्रयोगात्मक गतिविधियों से जोड़ना शिक्षा की गुणवत्ता को और बेहतर बनाएगा।

उन्होंने उम्मीद जताई कि इस तरह की प्रयोगशाला बच्चों की रचनात्मकता, वैज्ञानिक सोच और सीखने की क्षमता को बढ़ावा देगी।
हाजी मुश्ताक ने भी विद्यालय के इस प्रयास की प्रशंसा की और कहा कि आज के समय में बच्चों को केवल किताबों तक सीमित न रखकर उन्हें प्रयोगात्मक ज्ञान देना आवश्यक है।

विद्यालय की प्राचार्या कहकशा परवीन ने बताया कि रिक्रिएशन रूम और प्रयोगशाला को खास तौर पर छोटे बच्चों की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।

इसमें ऐसे शैक्षणिक खेल, प्रयोगात्मक सामग्री और गतिविधियाँ शामिल की गई हैं, जो बच्चों की पढ़ाई को रोचक और ज्ञानवर्धक बनाएंगी।

विद्यालय के निदेशक डॉ. तनवीर अहमद ने कहा कि एमएमके हाई स्कूल का लक्ष्य बच्चों को आधुनिक और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *