जश्ने ईद मिलादुन्नबी के नारों की गूंज के साथ निकाला गया जुलूसे मोहम्मदी

RANCHI: जश्ने आमदे रसूल, जश्ने ईद मिलादुन्नबी के नारों की गूंज के साथ जुलूसे मोहम्मदी निकाला गया।
सुन्नी बरैलवी सेंट्रल कमिटी के सरपरस्त मो. सईद व एदारा ए शरीया झारखंड के नाजिमे आला मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी की सरपरस्ती तथा सुन्नी बरैलवी सेन्ट्रल कमिटी के
अध्यक्ष मौलाना ताजुद्दीन, महासचिव अकीलुर्रहमान, प्रवक्ता मो. इसलाम तथा आफताब आलम के जेरे निगरानी में ईद मिलादुन्नबी का जुलूसे मोहम्मदी पूरे अकीदत व एहतराम तथा आपसी भाईचारे के साथ रांची में निकाला गया।
पूर्व से निर्धारित समय, मार्ग एवं सुन्नी बरैलवी सेंट्रल कमिटी द्वारा दिए गए गाईडलाइन के अनुसार जुलूसे मोहम्मदी इस्लामी मरकज रांची के तत्वावधान में मरकज के उलेमाओं के नेतृत्व में इस्लामी मरकज सहित पूरे हिन्दपीढ़ी का जुलूस अपने निर्धारित मार्ग हिन्दपीढ़ी ग्वाला टोली,तेवारी स्ट्रीट,डा. फतेउल्लाह रोड होते हुए विक्रांत चौक पहुंचा।
हरमू, गाड़ीखाना एवं पुरानी रांची का जुलूस बड़ा तालाब,लेक रोड छत्ता मस्जिद, उर्दू लाईब्रेरी,डा.फतेउल्लाह रोड होते हुए विक्रांत चौक में इस्लामी मरकज के जुलूस के साथ शामिल हुआ।
कोंगे, जयपूर,भीठा, मोरहाबादी, बरियातू,उलातू आदि क्षेत्रों से निकाले जाने वाले जुलूस भी उक्त क्षेत्र के उलेमा के नेतृत्व में अपने निर्धारित मार्ग से गुजर कर न्यूक्लियस माल होते हुए प्लाजा चौक,थड़पखना मस्जिद के पास थड़पखना एवं लालपूर क्षेत्र से निकाले गए जुलूस में शामिल होकर संत अन्ना स्कूल मार्ग, पुरुलिया रोड,थलकुदवा रोड होते हुए पथलकुदवा चौक पहुंचा।
मौलाना आजाद कालोनी सहित पूरे कांटाटोली क्षेत्र का जुलूस भी अपने निर्धारित मार्ग से गुजर कर कांटाटोली चौक, कांटाटोली चौक मस्जिद गली , नया टोली होते हुए पथलकुदवा चौक पहुंचकर पूर्व से खड़े थड़पखना के जुलूस तथा उस के तमाम जुलूस को साथ लेकर आजाद बस्ती, कुरैशी मुहल्ला होते हुए गुदरी चौक पहुंचा एवं वहां
लोअर बाजार क्षेत्र के तमाम जुलूस शामिल होकर कर्बला चौक, विक्रांत चौक में पूर्व से खड़े हिन्दपीढ़ी के जुलूस को शामिल करते हुए चर्च रोड ,काली मंदिर टैक्सी स्टैण्ड चौक, डेली मार्केट, अंजुमन प्लाजा मेन रोड होते हुए एकरा मस्जिद चौक पहुंचा। पुंदाग,इलाही नगर,कडरू आदि क्षेत्र के जुलूस भीअपने निर्धारित मार्ग कडरू,रेडिसन ब्लू,
सुजाता चौक,मेन रोड होते हुए एकरा मस्जिद चौक में शामिल हुआ।एकरा मस्जिद चौक में उलेमाओं के तकरीर के बाद सुजाता, राजेन्द्र चौक, डोरंडा होते हुए रेसालदार बाबा दरगाह उर्स मैदान में उलेमाओं एवं विभिन्न धर्म के प्रमुख लोगों के सम्बोधन के बाद सलातो सलाम व सामूहिक दुआ के बाद समाप्त किया गया।
उक्त अवसर पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय एवं राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने अपने सम्बोधन में पैगम्बर मोहम्मद ( स) के आदर्शों पर चलने की बात कही एवं कहा कि नफरत के बाजार में जुलूसे मुहम्मदी अमन और प्यार का अद्भुत पैगाम है इससे नफरती लोगों को सीख लेनी चाहिए।
मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी व मौलाना डा ताजुद्दीन ने पैगम्बर मोहम्मद ( स) की जीवनी बयान करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान किया।
अकीलुर्रहमान एवं मो. इसलाम ने भी पैगम्बर साहब के बताए गए रास्ते पर चलने की बात कही। विभिन्न संगठनों द्वारा जगह जगह भव्य स्वागत किया गया। मौलाना तहजीबुल हसन ने सुन्नी बरैलवी सेंट्रल कमिटी के प्रमुख लोगों को
मोमेंटो देकर रहमते आलम एवार्ड से नवाजा। जुलूस में मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी, मौलाना डा ताजुद्दीन, मुफ्ती जमील,कारी अय्यूब, अकीलुर्रहमान,मो. इसलाम, आफताब आलम,
मौलाना शेर मोहम्मद कादरी,कारी जान मोहम्मद, मौलाना नूर मोहम्मद, परवेज गुड्डू,परवेज आलम,मो. तौहीद,मो. नौशाद, जसीम हसन, अब्दुल्लाह, इनायतुल्लाह, जीतेन्द्र गुप्ता सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे।