संविदा कर्मियों के नियमितीकरण के लिए हेमंत सरकार के पहल का स्वागत : महासंघ

RANCHI: झारखंड राज्य कर्मचारी महासंघ के राज्य अध्यक्ष आदिल ज़हीर ने राज्य में लंबे समय से संविदा, दैनिक भत्ता और आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को नियमित करने के लिए झारखंड सरकार के पहल का स्वागत करते हुए राज्य के
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखंड सरकार का आभार प्रकट करते हुए कहा की महासंघ ने विधानसभा सत्र के दौरान महाधरना देकर अपनी मांगों को रखा था।
जिस पर सरकार ने संवेदनशीलता के साथ संज्ञान लेकर पहल की है जिससे समूचे राज्य के संविदा कर्मियों में हर्षोल्लास और खुशी का माहौल है।
साथ ही महासंघ के राज्य अध्यक्ष आदिल ज़हीर ने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मुख्य सचिव श्रीमती अलका तिवारी झारखंड सरकार से मांग करते हुए कहा कि
राज्य में राज्यकर्मियों के सभी विभागों में कमी को देखते हुए राज्यकर्मियों की सेवानिवृत्ति की उम्र सीमा 60 वर्ष से बढ़कर 62 वर्ष करने, मुफ़स्सिल से लेकर सचिवालय तक के चतुर्थवर्गीय कर्मियों को तृतीय वर्ग में प्रोन्नति देने,
शिक्षकों को एम ए सी पी का लाभ देने, राज्यकर्मियों को शिशु शिक्षण भत्ता देने, रिम्स के नर्सों सहित को ओ पी एस का लाभ देने,
आईटीआई कर्मियों का वेतन विसंगति दूर करने सहित जन सेवक/पंचायत सेवक को प्रोन्नति देने और लिपिकीय संवर्गों को वेतनमान सहित प्रोन्नती देने
साथ ही सरकार महासंघ के साथ सीधी वार्ता कर मांगों एवं समस्याओं का समाधान करने और अनुबंध और ठेकेदारी प्रथा पर कड़ाई से रोक लगाने सहित मांग की है।
महासंघ के राज्य अध्यक्ष श्री ज़हीर ने कहा कि राज्य के समस्त राज्यकर्मियों और महासंघ को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखंड सरकार से आशा और विश्वास है कि हमारी मांगों और समस्याओं का समाधान होगा।