अवैध खनन माफियाओं के इशारे पर हुई सूर्या हांसदा की हत्या:आदित्य साहू

0
Screenshot_20250802_200505_Chrome

RANCHI: भाजपा प्रदेश महामंत्री एवम सांसद आदित्य साहू ने आज राज्यसभा में सूर्या हांसदा एनकाउंटर मामले को उठाया।

श्री साहू ने कहा कि आदिवासी की हितैषी बनने का ढोंग करने वाली हेमंत सरकार युवा आदिवासी नेता की हत्या करवाती है।
कहा कि सदन में कांग्रेस के, राजद के लोग जोर जोर से चिल्लाते है,सदन नहीं चलने देते हैं लेकिन दूसरी ओर इन दलों के समर्थन से चलने वाली राज्य सरकार में अत्याचार अन्याय अवैध उत्खनन के खिलाफ आवाज उठाने वाले सूर्या हांसदा जैसे लोगों की हत्या की जाती है।

कहा कि सूर्या हांसदा का परिवार जनजाति समाज की सांस्कृतिक ,सामाजिक व्यवस्था का अगुआ है।

स्वयं स्व सूर्या हांसदा सैकड़ों अनाथ बच्चों को शिक्षा देते थे।उनके लिए भोजन,आवास की व्यवस्था करते थे।

ऐसे समाजसेवी को राज्य की पुलिस प्रशासन ने साजिश के तहत गोलियों से छलनी कर दिया।

इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इंडी गठबंधन के लोग अन्याय,अत्याचार को मुखरता से उठाने वाले आदिवासी नेता को कितना बर्दाश्त करते हैं

कहा कि राज्य में हो रहे अवैध खनन में खनन माफियाओं और पुलिस प्रशासन की साठ गांठ है।

उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन की सरकार ने पूरे क्षेत्र को कंगाली के कगार पर पहुंचा दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों