भारत को जानो’ प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में डीएवी हेहल के छात्रों का शानदार प्रदर्शन

RANCHI: लाला लाजपत राय स्कूल, पुंदाग में भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित ‘भारत को जानो’ प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में डीएवी पब्लिक स्कूल, हेहल के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया।
इस प्रतियोगिता में कुल 36 विद्यालयों के लगभग 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
सीनियर वर्ग (कक्षा 9-10) में स्वस्ति आर्य (कक्षा 10-‘अ’) एवं हिमांशु राज (कक्षा 10-‘अ’) की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक जीता।
वहीं, जूनियर वर्ग (कक्षा 6-8) वैष्णवी एवं विराज सृजल की टीम ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए चौथा स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय के प्राचार्य बिपिन राय ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता उनकी मेहनत, टीमवर्क और ज्ञान के प्रति जिज्ञासा का परिणाम है।
उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों में देश के इतिहास,संस्कृति और विविधता के प्रति जागरूकता तथा गर्व की भावना विकसित होती है।
डीएवी हेहल के छात्रों की इस उपलब्धि ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया कि विद्यालय शिक्षा के साथ-साथ सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में भी उत्कृष्टता की परंपरा को आगे बढ़ा रहा है।