डीबडीह,में प्रयास हमारा और जय जवान क्लब द्वारा आयोजित वॉलीबॉल टूर्नामेंट संपन्न

RANCHI: “युवा नशा छोड़ें” थीम के साथ डीबडीह में दो दिवसीय बॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया! जिसमें कुल आठ टीम ने हिस्सा लिया!
टूर्नामेंट का आयोजन प्रयास हमारा एवं जय जवान क्लब डीबडीह ने संयुक्त रूप से किया!
फाइनल मैच शांतिपुर टोला एवं गिरजा टोली के बीच हुआ! जिसमें गिरजा टोली की टीम विजेता रहा!
विजेता टीम को मुख्य अतिथि पूर्व पार्षद श्रीमती सबिता कुजूर के द्वारा सात हजार, उपविजेता टीम को पांच हजार एवं तृतीया स्थान में रही एस पी कॉलोनी के टीम को तीन हजार की प्रोत्साहन राशि दिया गया!
टूर्नामेंट के कॉर्डिनेटर बी एस एफ इंस्पेक्टर सजीत टोप्पो और समाज सेवी राजेश कुजूर थे!
विशिष्ट अतिथि के रूप में अमित अम्बर,संजय खलखो , रीता तिग्गा, गॉडविन लकड़ा,अजय उरांव,
अजय खलखो, उम्बलन सांगा कुलदीप तिग्गा संजय लिंडा,रवि कुमार तिर्की, राजा मनी,एरिक विल्सन तिग्गा मौजूद थे!