परमवीर अल्बर्ट एक्का मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट हरमू मैदान में उद्घाटन

0
IMG-20250810-WA0007

RANCHI: हरमू फुटबॉल एकेडमी के तत्वाधान में हरमू ग्राउंड में पांच दिवसीय परमबीर अल्बर्ट एक्का मेमोरियल फुटबॉल टूनामेंट शुरू हो गया!

उद्घाटन मैच लाल बादशाह एवं चेतन टोली के बीच हुआ, जिसमें लाल बादशाह, पेनाल्टी शूट में चार _ एक से विजय रहा!

मैच का उद्घाटन बी.एस. एफ . इंस्पेक्टर सजीत टोप्पो ,सहायक अभियन्ता महेश टोप्पो और अनल प्रतीक मिंज संयुक्त रूप से किया !

टूर्नामेंट का शुरुआत खिलाड़ियों और उपस्थित अतिथियों द्वारा दिशोम गुरु स्व शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देकर किया गया टूर्नामेंट में सोलह टीमों ने भाग लिया है!फाइनल मैच पंद्रह अगस्त को खेला जाएगा!

जीतने वाले टीम पुरस्कार के रूप में एक लाख एवं दूसरे स्थान में रहने वाले टीम को सत्तर हजार रुपए की पुरस्कार राशि दी जाएगी!

उदघाटन के दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में हरमू फुटबॉल एकेडमी के अध्यक्ष निलेश लकड़ा, कोषाध्यक्ष सुरेश तिग्गा,

सचिव रोशन टोप्पो, आलोमनी तिग्गा, अमित गाड़ी,विशाल तिग्गा,कैलाश तिग्गा, समीर तिग्गा एवं सुभाष कच्छप, आर क्लब साउंड के मालिक राजू तिर्की एवं राहुल उपस्थित थे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *