72 स्कूलों के बच्चों ने रक्षा राज्य मंत्री को सौंपी 12 हजार हस्त निर्मित राखियां

सभी राखियों के साथ शामिल है प्रार्थना और भावनाओं से जुड़ा पत्र
देश के अलग अलग हिस्सों में तैनात जवानों के लिए भेजी जाएंगी राखियां
बच्चों, नागरिकों और सैनिकों के अटूट संबंध का प्रतीक हैं राखियां : संजय सेठ
RANCHI: नई दिल्ली में 72 विद्यालयों के विद्यार्थियों ने 12000 से अधिक राखियां वायु सेना के जवानों के लिए रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ को सौंपी।
यह कार्यक्रम मूल रूप से राज्यसभा के पूर्व सांसद और उत्तराखंड युद्ध स्मारक शौर्य स्थल के संस्थापक अध्यक्ष, वरिष्ठ पत्रकार तरुण विजय जी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में आयोजित हुआ था।
उन्हीं के नेतृत्व में नई दिल्ली के 72 विद्यालयों के बच्चों ने वायु सेना के जवानों के लिए राखियां भेजी हैं। सभी राखियां बच्चों के द्वारा अपने हाथों से बनाई गई है।
इनके साथ 12000 प्रार्थना और भावनाओं से जुड़ा पत्र भी है, जो सैनिकों के लिए इन बच्चों ने लिखी है। इस दौरान रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ को बच्चों ने राखियां भी बांधी।
इस अवसर पर रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि यह सभी पवित्र राखियां देश के बच्चों की भावनाएं हैं, जो सेना के जवानों के लिए भेजी गई है।
हमारे जवान अपने घर से दूर भले रहते हैं परंतु देश के हर नागरिक और परिवार की प्रार्थनाओं और प्रेम में शामिल रहते हैं।
अपने हाथों से राखियां बनाकर बच्चों ने सैनिकों के प्रति अपना प्रेम भी प्रदर्शित किया है और उनके प्रति कृतज्ञता भी प्रकट की है।
श्री सेठ ने कहा कि यह हमारी गौरवशाली संस्कृति और देश के रक्षों के बीच गहरे संबंधों का प्रतीक है। इन सभी राखियों को सेना के जवानों तक पहुंचाया जाएगा, जो देश के अलग-अलग हिस्सों में तैनात हैं।
हम सब के प्रेम और जवानों की रक्षा के लिए समर्पित यह रक्षा सूत्र हर देशवासी के सैन्य जवानों के प्रति प्रेम का प्रतीक है।
यह देश के नागरिकों और सेना का ऐसा अटूट संबंध को प्रदर्शित करने वाली राखी है, जो समय के साथ और भी मजबूत हो रही है।
इस अवसर पर धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो भी मौजूद रहे।