सदर अस्पताल, राँची मे दो मरीजो का ब्रेन में फ्रांटल एरिया में स्थित ट्यूमर एवम स्पाइन के D12-11 में ट्यूमर का सफल ऑपरेशन

RANCHI: सदर अस्पताल, रांची के न्यूरोसर्जरी विभाग में दो मरीजो का एक 61 वर्षीय मरीज के ब्रेन में फ्रांटल एरिया में स्थित ट्यूमर का सफलतापूर्वक इलाज (डॉo) अशोक मुंडा, न्यूरोसर्जन के द्वारा किया गया।
दूसरा 36 वर्षीय पुरुष जो कांके रांची के रहनेवाले हैं उनके स्पाइन के D12-11 में ट्यूमर था। जिसका भी ट्यूमर डॉ अशोक मुंडा के द्वारा निकाला गया।
इन दोनों मामले में एनेस्थेटिस्ट (डॉ०) चंदन झा थे।
सिस्टर इंचार्य नीली, स्नेहलता ने सहयोग किया।
अन्य स्वा. कर्मियों में मुकेश, वसीम अकरम समीर अंसारी, संजू, अमित, पुनम कुजूर, पुनम इंदेवार इत्यादि का सहयोग सराहनीय रहा।
सफलता पर बहुत ही जटिल सर्जरी की पर सिविल सर्जन (डॉ०) प्रभात, प्रभात कुमार एवं उपाधीक्षक (डॉ०) विमलेश सिंह ने पूरी टीम को बधाई दी है एवं सभी तरह के सहयोग का आश्वासन दिया है।