धर्म और क्षेत्र की सीमाओं से ऊपर हरिनारायण सिंह ने निभाई पत्रकारिता :संजय सेठ

0
IMG-20250807-WA0033

हरिनारायण सिंह की स्मृति में सर्वधर्म श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन

RANCHI: वृहस्पतिवार को झारखंड पत्रकारिता जगत के प्रख्यात पत्रकार, समाजसेवी और आजाद सिपाही संस्थान के संस्थापक हरिनारायण सिंह के निधन पर मोरहाबादी, रांची के मान्या पैलेस में शोक सभा सह सर्वधर्म श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।

रांची रिवोल्ट जनमंच के द्वारा आयोजित इस सर्वधर्म प्रार्थना समारोह में अनेक वक्ताओं ने उनकी स्मृतियों को साझा किया।

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि हरिनारायण सिंह में पत्रकारिता और समाजसेवा का अनूठा सामंजस्य था।

उन्होंने कहा कि वह हर मुलाकात को व्यक्तिगत और प्रेरणादायक बना देते थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ. प्रणव कुमार बब्बू ने उनके सहयोग और सामाजिक योगदान को याद किया औऱ उनके पत्रकारिता में योगदान को अविस्मरणीय बताया।

हरिनारायण सिंह के पुत्र राहुल सिंह ने अपने पिता के मार्ग पर संस्थान को आगे बढ़ाने का संकल्प व्यक्त किया।

राज्य गौसेवा आयोग अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने उनके मार्गदर्शन और व्यक्तित्व की सराहना की। कांग्रेस नेता राजेश ठाकुर ने उनकी झारखंड और देशव्यापी ख्याति को रेखांकित किया।

पूर्व रियाडा अध्यक्ष सह महावीर मण्डल अध्यक्ष जय सिंह यादव ने उनके अपनत्व को उनकी सबसे बड़ी विशेषता बताया। भाजपा नेता राजीव रंजन मिश्रा ने उनके चुंबकीय व्यक्तित्व को प्रेरणादायक बताया।

संतोष दीपक ने उनकी पत्रकारिता और प्रबंधन क्षमता की प्रशंसा की। ललित ओझा ने उनकी समाजसेवा और संवेदनशीलता को सराहा।

अल्पसंख्यक आयोग उपाध्यक्ष शमशेर आलम ने उनके सामाजिक सौहार्द के प्रति समर्पण को अनुकरणीय बताया।

ज्योतिषाचार्य एन.के. बेरा ने उनके अध्यात्म और धर्म-संस्कृति के प्रति रुझान को दुर्लभ बताया।

कार्यक्रम में सुजाता भकत, लक्ष्मी शर्मा, पशुपति सिंह, भारत भूषण प्रसाद, संजय सहाय, लंकेश सिंह, संजय सहाय, शंकर दुबे, लंकेश सिंह, अभिषेक कुमार मिंकु, मनीषा कुमारी, लक्ष्मण कुमार,

मिथिलेश पांडेय, संतोष दीपक, डाॅ. राजेन्द्र हाजरा, विकास कुमार, संतोष कुमार, मनोज कुमार गुहा, कुन्दन कुमार सिन्हा, सूर्य विकास मिंज,

ॠत्विक राज राजू, मन्टू यादव, कुमार रजक, मोहम्मद नौशाद, देवानंद सिन्हा, विजय दत्त पिंटू, मुकेश पांडे,

गोपाल पारीक, विमल आनंद, मुजीब कुरैशी, परवेज कुरैशी, शिव किशोर शर्मा, सुरेंद्र सिंह, विजय शंकर नायक, अंकित रंजन, कुंदन सिन्हा,

विकास कुमार, मनोज गुहा, सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे।
कार्यक्रम में हरिनारायण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सभी ने एक स्वर में कहा कि उनका जाना पत्रकारिता और समाज सेवा दोनों के लिए अपूरणीय क्षति है,

जिसकी भरपाई संभव नहीं। कार्यक्रम के अंत में दो मिनट का मौन रखकर स्वर्गीय हरिनारायण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी.कार्यक्रम के अंत में भाजपा नेता चंदन सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों