डीएवी पब्लिक स्कूल हेहल के खिलाड़ियों का क्लस्टर स्तर पर शानदार प्रदर्शन,626 पदकों पर जमाया कब्जा

RANCHI: डीएवी पब्लिक स्कूल हेहल,राँची के खिलाड़ियों ने डीएवी स्पोर्ट्स–2025 के क्लस्टर स्तर की प्रतियोगिताओं-क्रिकेट,खो-खो,राइफल शूटिंग,कबड्डी,हैंड बाल, रोलर स्केटिंग,जेविलिन,डिस्कस थ्रो,चेस,योग आसान आदि प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कुल 626 पदक अर्जित किए।
इन पदकों में 373 स्वर्ण,145 रजत तथा 108 कांस्य पदक शामिल हैं। यह विद्यालय की खेल प्रतिभा,अनुशासन एवं प्रशिक्षण का प्रमाण है।
विद्यालय प्रांगण में आयोजित एक सम्मान समारोह में विद्यालय के प्राचार्य सह-सहायक क्षेत्रीय पदाधिकारी डीएवी पब्लिक स्कूल्स झारखण्ड ज़ोन-G,बिपिन राय ने सभी विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया।
तथा उन्हें डीएवी जोनल स्तर एवं डीएवी नेशनल स्तर के खेलों में पूरे जोश तथा दमखम के साथ खेलने की अग्रिम शुभकामनाएं दीं।
श्री राय ने अपने प्रेरणादायी संबोधन में खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत,समर्पण तथा विद्यालय के खेल शिक्षकों के मार्गदर्शन की सराहना की।
इस अवसर पर विद्यालय के खेल शिक्षक संजय मंडल,प्रोलय करमाकर एवं अमर तिवारी विशेष रूप से उपस्थित रहे,
जिन्होंने खिलाड़ियों को निरंतर प्रशिक्षण देकर उन्हें सफलता की राह दिखाई।
डीएवी पब्लिक स्कूल, हेहल ने एक बार फिर यह सिद्ध किया है कि शैक्षणिक उत्कृष्टता के साथ-साथ वह खेलों के क्षेत्र में भी अग्रणी स्थान रखता है।